Wed, 26 Mar 2025 17:05:21 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाला बयान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ANI से बातचीत में संकेत दिया कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने की पूरी तैयारी में है। उनका कहना था, भाजपा का मूल मंत्र सेवा, सुरक्षा और सुशासन है और यही वजह है कि जनता का अपार समर्थन हमें मिल रहा है। पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बन सकता है।
सपा नेता के बयान पर सीएम योगी ने जबरदस्त पलटवार किया। उन्होंने कहा, क्या इतिहास वही जानते हैं जो जिन्ना का महिमामंडन करते हैं। ये वही लोग हैं जो बाबर और औरंगजेब को पूजते हैं। ऐसे लोग राणा सांगा और छत्रपति शिवाजी जैसे राष्ट्रवीरों को कैसे समझेंगे।
संभल में धार्मिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर सीएम योगी ने कहा, संभल में 54 तीर्थ स्थलों की पहचान हो चुकी है। हमारी सरकार इन्हें पूरी दुनिया के सामने लाएगी। इस्लाम भी कहता है कि हिंदू घर या मंदिर तोड़कर बनी इबादतगाह खुदा को मंजूर नहीं।
मथुरा को लेकर भी उन्होंने दो टूक कहा, मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है, और कोर्ट के आदेश का पालन हो रहा है। वरना बहुत कुछ हो सकता था। सनातन धर्म के पवित्र स्थलों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है।
योगी आदित्यनाथ का बयान यह संकेत दे रहा है कि भाजपा का आत्मविश्वास ऊँचाई पर है। सवाल यह है कि क्या जनता का आशीर्वाद तीसरी बार भी उन्हें मिलेगा। यूपी की राजनीति अब और रोचक होती जा रही है।