वाराणसी : उत्तर प्रदेश की आत्मा और काशी की सड़कों ने शनिवार दोपहर एक ऐसी घटना को देखा जिसने न केवल शहर की राजनीति में उबाल ला दिया, बल्कि प्रदेश भर की कानून व्यवस्था को भी कठघरे में खड़ा कर दिया। समाजवादी पार्टी के तेजतर्रार नेता हरीश मिश्रा, जिन्हें 'बनारस वाले मिश्रा जी' के नाम से जनता जानती है, पर सिगरा थाना क्षेत्र के आशा महाविद्यालय मोड़ के पास चाकू से हमला हुआ। इस निर्मम हमले में मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए, सिर पर गहरी चोटें आईं और वे लहूलुहान हालत में ज़मीन पर गिर पड़े। यह दृश्य केवल एक राजनीतिक हिंसा का मामला नहीं था, बल्कि यह उस सामाजिक असहिष्णुता का संकेत था जो आज के दौर की राजनीति में हिंसक प्रतिक्रियाओं में बदलती जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिश्रा जी पर छह लोगों ने मिलकर हमला किया। घटना इतनी तेज़ और सुनियोजित थी कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। लेकिन मोहल्ले के स्थानीय नागरिकों की बहादुरी ने स्थिति को और बिगड़ने से रोका। भीड़ ने हमला कर रहे युवकों को घेर लिया, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए, जबकि दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में से एक, अविनाश पांडेय ने चौंकाने वाला बयान देते हुए खुद को 'करणी सेना' का सदस्य बताया और कहा कि यह हमला 'मां करणी' के अपमान का बदला लेने के लिए किया गया है। यह दावा उस बयान से जुड़ा हुआ माना जा रहा है, जिसमें मिश्रा ने करणी सेना की आलोचना करते हुए उन्हें खुली चुनौती दी थी — "अगर बहुत बड़े धुरंधर हो, तो मैदान तय करो, तारीख तय करो… पुलिस हटवाओ, आ जाना… फरिया लिया जाएगा।"
इस घटना ने समाजवादी पार्टी में तीव्र प्रतिक्रिया उत्पन्न कर दी। सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सिगरा थाने के बाहर जमा हो गए। गुलाब बाग़ पार्क में धरना शुरू हुआ और जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ ने सख्त लहजे में कहा कि जब तक हमले के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता, पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मिश्रा पर हमले को उत्तर प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण बताया और कहा कि एक राजनीतिक आवाज़ को चुप कराने की ये कोशिश लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ पर कातिलाना हमला अत्यंत निंदनीय है। उनके लहूलुहान वस्त्र इस बात का सबूत हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था केवल कागजों पर बची है। अब देखना है कि योगी सरकार की निष्क्रिय व्यवस्था इस घटना के बाद भी जागती है या नहीं।”
पुलिस की ओर से एडीसीपी काशी सर्वणन टी ने बयान देते हुए बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।
कानपुर में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अंबेडकर नगर बस्ती में बाबा साहेब की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, साथ ही उनके योगदान को याद किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 09:45 PM
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर सिगरा थाना क्षेत्र में चाकू से हमला हुआ, जिसमें करणी सेना के सदस्य ने मां करणी के अपमान का बदला लेने की बात कही, सपा कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 07:59 PM
रामनगर में दिव्यांग विनोद जायसवाल ने शराबबंदी के लिए अनशन शुरू किया, जो कवि टोला में देसी शराब के ठेके के खिलाफ एक जन-आंदोलन बन गया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से हस्तक्षेप की मांग की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 06:47 PM
वाराणसी विकास प्राधिकरण और आईआईटी बीएचयू द्वारा संयुक्त रूप से असि नदी को पुनर्जीवित करने की पहल शुरू की गई है, जिसके तहत नदी के चैनलाइजेशन और अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है,सर्वे जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 03:13 PM
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एलकेजी से कक्षा 6 तक के दाखिले रविवार को ई-लॉटरी के माध्यम से होंगे, जिसमें सेंट्रल हिंदू स्कूल समेत अन्य स्कूलों में हजारों बच्चों की किस्मत का फैसला होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 03:06 PM
वाराणसी में हनुमान जन्मोत्सव को भक्ति पर्व के रूप में मनाया गया, संकट मोचन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, और शहर में भव्य शोभायात्राएँ निकाली गईं, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 11:38 AM
मऊ में श्रीराम कथा भारतवर्ष यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ, जो 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ब्रह्मस्थान मंदिर में आयोजित है, जिसमें 10 राज्यों और नेपाल-श्रीलंका से भक्त शामिल हैं l
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Apr 2025, 10:32 PM