Sat, 15 Mar 2025 14:57:43 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: शादी से महज डेढ़ महीने पहले एक युवक की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जैतपुरा थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज के पास शुक्रवार देर रात एक हेलमेट पहने हमलावर ने दिलजीत (33) को बेहद नजदीक से गोली मार दी।
दिलजीत की 5 मई को शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी जान ले ली गई। वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें दिलजीत हमलावर से बात करता दिख रहा है। हालांकि, हत्यारा हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
परिजनों के मुताबिक, रात 11:57 बजे दिलजीत के फोन पर एक कॉल आया, जिसके बाद वह घर से नीचे चला गया। बाहर एक बाइक सवार उसका इंतजार कर रहा था। दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई, फिर हमलावर चला गया।
कुछ देर बाद दिलजीत घर के पास सीढ़ियों पर बैठा था, तभी वही बाइक सवार वापस आया और बेहद करीब से उसके सीने में गोली दाग दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचे, हमलावर फरार हो चुका था।
परिजन घायल दिलजीत को अस्पताल ले गए, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की मां नीलम ने बताया कि रात 9 बजे कुछ युवक घर आए थे और दिलजीत के बारे में पूछ रहे थे। परिवार ने बताया कि वह घर पर नहीं है। होली के दिन दिलजीत दोस्तों के साथ बाहर गया था और रात 10 बजे घर लौटा था।
नीलम के अनुसार, रात 11:30 बजे के करीब उसने कहा कि एक लड़का डेकोरेशन का काम कराना चाहता है, मैं बाहर जा रहा हूं। फिर वह नीचे चला गया। कुछ देर बाद हमें गोली चलने की आवाज आई। जब बाहर भागे तो देखा कि बेटा खून से लथपथ पड़ा था।
घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज के अनुसार, बाइक सवार हमलावर पहले दिलजीत से बातचीत करता है, लेकिन बहस या झगड़ा नहीं होता।
इसके बाद हमलावर चला जाता है, लेकिन कुछ देर बाद बाइक पर लौटकर सीधे गोली मार देता है।
हमलावर हेलमेट पहने हुए था और बैग टांगे था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही है।
वारदात के तरीके को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि हत्या किसी प्रोफेशनल शूटर ने की है। डीसीपी गौरव बंसवाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अब तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस दो प्रमुख एंगल से जांच कर रही है—
1. शादी का कोण: क्या दिलजीत की शादी से जुड़ा कोई विवाद था? इसके लिए परिजनों और लड़की के परिवार से पूछताछ की जाएगी।
2. व्यक्तिगत दुश्मनी या प्रेम प्रसंग: क्या दिलजीत का किसी से विवाद था, या किसी ने साजिश रचकर उसकी हत्या करवाई? इसके लिए उसके फोन रिकॉर्ड और निजी जीवन की पड़ताल की जा रही है।
दिनदहाड़े इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में खौफ है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस जल्द ही हमलावर की पहचान कर उसे पकड़ने का दावा कर रही है।