UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

फिरोजाबाद में रामपुर रोड पर एक प्राइवेट स्कूल वैन में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय युवकों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, लेकिन एक बच्चा झुलस गया।

फिरोजाबाद: एक सामान्य सुबह थी। बच्चों की खिलखिलाहटों से सजी गलियां, बैग टांगे नन्हें कदमों की चहलकदमी और हर अभिभावक के चेहरे पर था सिर्फ एक सपना—अपने बच्चे को एक उज्जवल भविष्य की ओर भेजना। लेकिन रामपुर रोड पर अचानक उठे धुएं और आग की लपटों ने इन सपनों को हिला कर रख दिया।

एक प्राइवेट स्कूल की वैन में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वैन चालक, वैन की गैस खत्म हो जाने के बाद, रिफिलिंग कर रहा था। रिफिलिंग के दौरान गैस लीक हुई और चंद ही सेकंड में वैन धू-धू कर जल उठी।

धुआं, चीखें और एक माँ की दौड़

हादसे के समय वैन में कुछ मासूम बैठे थे, कुछ बाहर खड़े। जब आग की लपटें वैन को निगलने लगीं, तब सन्नाटा चीखों में बदल गया। बच्चों की चीखें सुनकर बबलू और मुकेश नामक दो स्थानीय युवकों ने जान की परवाह किए बिना वैन की ओर दौड़ लगाई और फुर्ती से बच्चों को बाहर निकाल लिया।
लेकिन इस दौरान एका निवासी विनय कुमार का पुत्र अनायास, आग की चपेट में आ गया। उसका मासूम चेहरा आग की तपिश से झुलस गया। वह दर्द से कराह रहा था, लेकिन उसकी आंखों में सिर्फ एक सवाल था—मेरी गलती क्या थी।

बैग जले, सपने राख हुए

दमकल विभाग के पहुंचने तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी। किताबें, कॉपियां, टिफिन बॉक्स—सभी राख हो चुके थे। ये सिर्फ वस्तुएं नहीं थीं, ये उन नन्हे बच्चों के सपने थे, जो शिक्षा की ओर बढ़ रहे थे।

घटना की खबर मिलते ही माता-पिता बदहवासी में स्कूल की ओर दौड़े। मांओं की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। कई माताएं तो बेसुध होकर गिर पड़ीं। एक पिता कांपते हाथों से अपने बच्चे को गले लगाकर सिर्फ इतना कह पाया, तू ठीक है, बस तू ठीक है…

लापरवाही का जिम्मेदार कौन

पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन सवाल अभी भी धधक रहे हैं—
क्या बच्चों की जान इतनी सस्ती है कि गैस रिफिलिंग जैसे खतरनाक कार्य स्कूल टाइम में, बच्चों के सामने किए जाएं।
क्या स्कूल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती।
क्यों नहीं थी कोई सुरक्षा व्यवस्था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक से पूछताछ जारी है और प्राथमिक दृष्टया लापरवाही सामने आई है। मगर जब तक किसी पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ये आग बुझने वाली नहीं।

अनायास की झुलसी हँसी एक चेतावनी है

यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, एक चेतावनी है। यह हमें बताती है कि सुरक्षा केवल शब्दों में नहीं, व्यवस्था में होनी चाहिए। बच्चों की हँसी महफूज़ रहे, इसके लिए हमें एकजुट होकर ऐसे हादसों के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी।

UP खबर की अपील
प्रशासन से, स्कूल प्रबंधन से, और हम सब से—
अब और नहीं। हर बच्चे की सुरक्षा, हर माँ की मुस्कान की जिम्मेदारी हमारी भी है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 05 Apr 2025 01:05 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: school van fire firozabad news uttar pradesh news

Category: breaking news accident news

LATEST NEWS