UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर

आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा, जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के हस्ताक्षर होंगे, डिजाइन पहले जैसा ही होगा, पुराने नोट भी मान्य रहेंगे।

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ी घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा है कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा। खास बात यह है कि इन नोटों पर हाल ही में नियुक्त नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जिन्होंने दिसंबर 2024 में शक्तिकांत दास का स्थान लिया था।

नए नोट, नया हस्ताक्षर – लेकिन भरोसा वही पुराना
आरबीआई के अनुसार, इन नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 10 और 500 रुपये के नोटों से बिल्कुल मेल खाता है। यानी आम जनता को न तो किसी भ्रम की ज़रूरत है, और न ही किसी जल्दबाज़ी की। पुराने नोट भी पूरी तरह वैध और मान्य बने रहेंगे।

यह बदलाव क्यों जरूरी है?
हर नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी करना एक नियमित प्रक्रिया है। यह कदम न केवल नकदी की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि देश की बैंकिंग व्यवस्था में पारदर्शिता और स्थिरता सुनिश्चित करने का भी एक अहम हिस्सा है।

पहले भी हुए हैं बदलाव:
याद दिला दें कि पिछले ही महीने आरबीआई ने ₹100 और ₹200 के नए नोट संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर के साथ जारी किए थे। अब इसी क्रम में ₹10 और ₹500 के नोट शामिल किए जा रहे हैं, जिससे नोटों की श्रृंखला में एकरूपता बनी रहे।

सिर्फ नोट नहीं, नीति में भी बदलाव

फेमा के तहत नया दिशा-निर्देश – व्यापारियों को राहत की सौगात

इस बड़ी घोषणा के साथ ही आरबीआई ने विदेशी व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए भी एक अहम कदम उठाया है। फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत निर्यात और आयात के लिए एकीकृत दिशा-निर्देश और नए मसौदा विनियम जारी किए गए हैं।

क्या होगा फायदा?

✅व्यापार करने में आसान प्रक्रिया।

✅सभी नियम एक ही दस्तावेज़ में समाहित।

✅निर्यात-आयात लेनदेन के लिए स्पष्ट मार्गदर्शन।

✅अधिकृत डीलरों के लिए स्पष्टीकरण और जवाबदेही बढ़ेगी।


आरबीआई का यह प्रयास व्यापारिक जगत को राहत देने के साथ-साथ देश की विदेशी मुद्रा व्यवस्था को भी मजबूती देगा।

यूपी खबर की राय:

नए नोटों की लॉन्चिंग और व्यापारिक प्रक्रियाओं में सुधार न सिर्फ सरकार की सक्रियता दिखाते हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने की तैयारी ज़ोरों पर है।

तो अगली बार जब आपके हाथ में ₹10 या ₹500 का नोट आए, तो गौर से देखिए – हो सकता है वह 'संजय मल्होत्रा' की नई छाप लिए हो।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 05 Apr 2025 12:44 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: rbi new note sanjay malhotra indian currency

Category: business finance

LATEST NEWS