Tue, 11 Feb 2025 14:51:30 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को दबंगों ने लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम लेकर अपहरण करने, मारपीट करने और मोबाइल व नकदी लूटने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी स्थित भक्त नगर कालोनी के निवासी प्रखर यादव (22 वर्ष) ने बताया कि वह गुरुवार देर शाम अपने वाहन में पेट्रोल डलवाने के लिए कौशलेश नगर कॉलोनी के मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और धमकी देते हुए अपने साथ चलने को कहा। प्रखर के मुताबिक, आरोपियों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें जबरन अपनी कार में बैठा लिया और आईआईटी बीएचयू के ग्राउंड पर ले गए।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए उन पर लाठी और हाथों से हमला किया। इस दौरान उन्होंने प्रखर के मुंह पर थूककर उसे चाटने के लिए मजबूर किया और वीडियो बनाया। आरोपियों ने प्रखर के पास मौजूद 7,800 रुपये नकद और मोबाइल फोन भी छीन लिया। धमकी देकर उन्हें घटना किसी को न बताने की हिदायत दी गई।
प्रखर यादव ने शुक्रवार सुबह चितईपुर थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 392 (डकैती), 34 (साझी मंशा), 506 (आपराधिक धमकी) और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और उनके सहयोगियों के नाम पर अपराधियों द्वारा धमकी देने और लूटपाट की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अक्सर स्थानीय गुंडे बड़े गैंग्स का नाम लेकर आम लोगों को डराने का प्रयास करते हैं।