वाराणसी: कठिराव में युवक की पिटाई से मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम

वाराणसी के कठिराव में मनदीप सोनकर नामक युवक की पिटाई के कारण मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव रखकर जाम लगा दिया है।

Mon, 17 Feb 2025 12:31:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पिंडरा थाना क्षेत्र के कठिरांव गांव (बड़वापुर) निवासी 21 वर्षीय मनदीप सोनकर की पिटाई के बाद मौत हो गई। वह 15 दिनों से बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती था। मनदीप की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार शाम कठिरांव चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मृतक के भाई संदीप सोनकर की तहरीर पर ग्राम प्रधान राय साहब, रोहित, अरविंद और विवेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

परिजनों के मुताबिक, मनदीप सोनकर 1 फरवरी को बाइक से नोनारी बाजार स्थित सब्जी मंडी जा रहा था। इस दौरान नान्हूपुर के पास उसकी बाइक से एक बुजुर्ग को हल्की चोट आ गई। इस पर ग्राम प्रधान राय साहब और उनके समर्थकों ने मनदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद मनदीप की हालत बिगड़ गई और उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 15 दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद शनिवार रात 11 बजे उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कठिरांव चौराहे पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। मनदीप के परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाएंगे। इस दौरान उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग की।

एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और थानाध्यक्ष फूलपुर ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने। पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद रात 1:30 बजे परिजन शव उठाने पर राजी हुए। एसीपी प्रतीक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमे में धारा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम लगा दी गई है, जो आरोपियों का लोकेशन खंगाल रही है।

मनदीप सोनकर पिछले 4 साल से अहमदाबाद में रह रहा था। वहां उसने जूस की दुकान खोल रखी थी और उसका कारोबार अच्छा चल रहा था। मनदीप अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी 3 जुलाई को तय हुई थी और 1 महीने पहले उसका तिलक चढ़ा था। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। मनदीप मकान में काम करवाने और खरीदारी के लिए घर आया था। उसकी मौत के बाद उसके पिता राजा सोनकर और मां तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को न्याय दिलाया जाए। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्रशासन और पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन परिजनों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर