वाराणसी: महिला को पूजा-पाठ का झांसा देकर ठगा, लाखों के आभूषण और नकद लूटे

वाराणसी के अंधरापुल चौराहे पर जौनपुर की एक महिला को दो युवकों ने पूजा-पाठ का झांसा देकर लाखों के आभूषण और 80 हजार रुपये नकद लूट लिए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sun, 09 Feb 2025 23:57:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधरापुल चौराहे पर एक महिला के साथ ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जौनपुर की रहने वाली महिला को दो युवकों ने पूजा-पाठ का झांसा देकर उसका हैंडबैग लूट लिया, जिसमें 80 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने के आभूषण थे। घटना शुक्रवार (8 फरवरी) को दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता रेखा साहू (जौनपुर के शकरमंडी धन्नोपुर निवासी) ने बताया कि वह अपनी बेटी शालिनी के ससुराल (कबीरचौरा इलाके) में हुई शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंची थीं। बस से अंधरापुल चौराहे पर उतरने के बाद वह कबीरचौरा जाने के लिए ऑटो ढूंढ रही थीं। तभी दो युवकों ने उनसे संपर्क किया और पूजा-पाठ के बहाने उन्हें भरोसे में ले लिया।

रेखा के मुताबिक, दोनों ने कहा कि पूजा करने से धन-धान्य बढ़ता है और कृपा मिलती है। इसके बाद उन्होंने मेरे हाथ से एक सोने का कड़ा और दो अंगूठियां उतरवाकर मेरे हैंडबैग में रख दीं। इस दौरान वे मुझे बातों में उलझाते रहे और फिर अचानक बैग लेकर भाग गए।उनके बैग में पहले से ही 3 सोने के कड़े, 3 अंगूठियां और 80 हजार रुपये नकद मौजूद थे। इस तरह कुल चार कड़े, पांच अंगूठियां और नकदी लुट गई, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है।

चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) (चोरी) और 318(4) (ठगी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनास्थल का मुआयना करते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों का फुटेज जमा किया है। उन्होंने कहा, आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी। इस मामले में गहन जांच चल रही हैl

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेखा साहू शुक्रवार को जौनपुर से बस से वाराणसी पहुंची थीं। अंधरापुल चौराहे के होटल श्री रुद्रा के पास ऑटो ढूंढते समय दो युवकों ने उन्हें धार्मिक अनुष्ठान का बहाना बनाकर भरोसा दिलाया। आभूषण बैग में रखवाने के बाद उन्होंने रेखा को व्यस्त रखा और मौका पाते ही बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि आरोपी पहले से ही ऐसी घटनाओं में शामिल हो सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले में एससी/एसटी एक्ट लागू नहीं किया गया है, क्योंकि पीड़िता ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है। हालांकि, ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

वाराणसी में यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने की नसीहत देती है। पुलिस ने नागरिकों से अजनबियों पर भरोसा न करने और कीमती सामान लेकर अकेले यात्रा करने से बचने की अपील की है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर