वाराणसी: रामनगर में वेल्डिंग कारीगर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की मौत से था सदमे में

रामनगर में एक वेल्डिंग कारीगर ने पत्नी की आत्महत्या के बाद सदमे में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी.

Sun, 30 Mar 2025 22:21:34 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रविवार की सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 45 वर्षीय अवधेश कुमार ने अपने घर की छत पर लोहे के पाड़े के सहारे प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

रात में बनाया मुर्गा, सुबह मिली दर्दनाक खबर:

मृतक अवधेश कुमार मूल रूप से मिर्जापुर जिले के जमालपुर के निवासी थे और रामनगर के रामपुर वार्ड में रहकर लोहे की वेल्डिंग का कारखाना चलाते थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए उनके कारखाने के कारीगर राधेश्याम ने बताया कि शनिवार रात अवधेश ने खुद मुर्गा बनाया और उसे भी खाने को कहा, लेकिन नवरात्रि शुरू होने के कारण उसने मना कर दिया। इसके बाद अवधेश ने खुद खाना खाया और फिर ऊपर के कमरे में सोने चला गया।

सुबह जब राधेश्याम उसे जगाने गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिला, जिसके बाद उसने खिड़की से झांका तो अवधेश का शव फंदे से झूलता मिला। यह देख राधेश्याम ने शोर मचाया और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

पत्नी की मौत के बाद सदमे में था अवधेश:

मृतक अवधेश की बहन ने बताया कि दो महीने पहले ही उसकी पत्नी दुर्गा ने आत्महत्या कर ली थी। 22 जनवरी 2025 को पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी लगा ली थी। उस दौरान दुर्गा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अवधेश और उसके ससुर को हिरासत में भी लिया था। इस घटना के बाद से अवधेश पूरी तरह टूट चुका था और गहरे अवसाद में रहने लगा था।

अवधेश और दुर्गा की शादी 2008 में हुई थी और उनके तीन बच्चे भी हैं। परिजनों के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद से वह बेहद अकेला महसूस कर रहा था और काम पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहा था।

पुलिस कर रही है मामले की जांच:

पुलिस इस आत्महत्या के पीछे की गहरी वजहों को समझने की कोशिश कर रही है। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और अवधेश के परिजनों और परिचितों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर