Wed, 19 Feb 2025 11:55:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र में स्थित भदऊ चुंगी रेलवे डॉट पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में 3 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत ट्रामा सेंटर, बीएचयू भेजा गया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार घटनास्थल से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना देर रात भदऊ चुंगी रेलवे डॉट पुल के पास हुई। स्कॉर्पियो वाहन (संख्या: UP65 EP 7070) लगभग 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा था। अचानक वह अनियंत्रित होकर पहले एक श्रद्धालु की कार से टकराया, जो प्रयागराज महाकुंभ की ओर जा रही थी। इसके बाद स्कॉर्पियो ने एक मालवाहक वाहन को भी टक्कर मारी, जिस पर कटहल लदा हुआ था। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो पूरी तरह से घूम गई और उसके दोनों एयरबैग खुल गए। इस दौरान स्कॉर्पियो का एक टायर भी फट गया।
टक्कर के बाद इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास के लोग सहम गए। धूल के गुबार के कारण कुछ देर के लिए माहौल अस्त-व्यस्त हो गया। इसका फायदा उठाकर स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग घटनास्थल से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शी रौनक यादव ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक के चेहरे पर कट का निशान था और उसके चेहरे से खून बह रहा था। वह और उसके साथी वहां से तेजी से भाग गए।
इस घटना में कर्नाटक से आए श्रद्धालुओं की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, उनकी जान बच गई। ये श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे।
इस हादसे में 3 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें पल्सर और पैशन बाइक सवार दो व्यक्तियों की हालत अधिक चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद एम्बुलेंस को सूचना दी गई और घायलों को ट्रामा सेंटर, बीएचयू ले जाया गया।
देर रात हुए इस हादसे के बाद इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया। चार चौकी इंचार्जों की टीम ने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को हटाकर ट्रैफिक को सामान्य किया। हालांकि, इस दौरान आदमपुर थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो वाहन की रजिस्ट्रेशन संख्या (UP65 EP 7070) के आधार पर चालक और वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस इलाके में अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। लोगों ने सड़क सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन की मांग की है।