यूपी खबर के स्टेट चीफ की पहली शादी की सालगिरह पर सत्यनारायण कथा और भंडारे का आयोजन

वाराणसी में यूपी खबर के स्टेट चीफ संदीप श्रीवास्तव और उनकी पत्नी पूजा श्रीवास्तव की पहली शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाई गई, जिसमें धार्मिक आयोजन और भंडारे का आयोजन किया गया।

Sat, 15 Feb 2025 11:47:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: यूपी खबर समाचार पत्र के स्टेट चीफ संदीप श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी पूजा श्रीवास्तव की पहली शादी की सालगिरह का समारोह मां सावित्री विला में धार्मिक आयोजनों और सामुदायिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण भगवान की कथा, प्रसाद वितरण और शाम को भंडारे का विशेष आयोजन किया गया। यूपी खबर के मुख्य संपादक श्री आकाश तिवारी, श्रीवास्तव परिवार के सदस्य और शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया, जिसमें मेहमानों ने श्रद्धापूर्वक भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। कथा के दौरान पारिवारिक सदस्यों ने भगवान से दंपति के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। शाम को सामुदायिक भंडारे का आयोजन हुआ, जहां सभी ने एक साथ बैठकर भोजन किया और आपसी सौहार्द को मजबूत किया।

यूपी खबर के मुख्य संपादक श्री आकाश तिवारी ने दंपति को उनके पहले साल की सफलता पर बधाई देते हुए कहा, पूरा जी और उनकी पत्नी का यह सफर प्रेम और समर्पण की मिसाल है। यह आयोजन न केवल उनके बंधन को मजबूत करता है, बल्कि हम सभी को एक साथ जोड़ने का भी अवसर देता है। उन्होंने कार्यक्रम में धार्मिक और सामाजिक समरसता की सराहना की।

श्रीवास्तव परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और हास्य प्रतियोगिताओं ने माहौल को रंगीन बना दिया। मेहमानों ने दंपति के साथ ढेर सारी यादें साझा कीं। समारोह का समापन केक काटने और मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ। श्री श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताते हुए कहा, यह दिन हमारे जीवन का सबसे खास पल है, जिसे आप सभी ने और भी यादगार बना दिया।

यह आयोजन धर्म, संस्कृति और आधुनिक उत्सव का अनूठा मेल था, जिसने यूपी खबर परिवार की एकजुटता को एक बार फिर उजागर किया।

वाराणसी: महा नवमी पर काशी देवीमय, कंजक पूजन से नारी शक्ति का सम्मान

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक