वाराणसी: ट्रेलर ने ऑटो को मारी टक्कर, श्रद्धालु की मौत, तीन घायल

वाराणसी के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पश्चिम बंगाल के एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Sun, 02 Mar 2025 09:16:51 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब घटी जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदिनापुर जिले के कुतुबपुर निवासी मोंटू प्रधान (50) के रूप में हुई है।

प्राप्त सूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं का समूह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद अपनी बस तक पहुंचने के लिए ऑटो में सवार होकर चौराहे से कोईराजपुर की ओर बढ़ रहा था। ऑटो में चार महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर लुढ़क गया, जिससे मोंटू प्रधान सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल हुए सेफाली, गोपाल और मिथाली को पास के पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनके बचने की उम्मीद है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रेलर और ऑटो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। एसएचओ बड़ागांव ने बताया, मामले में यातायात नियमों के उल्लंघन और लापरवाही के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। ट्रेलर चालक की पहचान की जा रही है। परिजनों से संपर्क कर विधिक कार्यवाही पूरी की जाएगी।

मोंटू प्रधान समेत सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदिनापुर जिले से काशी दर्शन के लिए आए थे। मंदिर से लौटते समय वे बस स्टॉप तक पहुंचने के लिए ऑटो में सवार हुए थे। परिजनों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना एक बार फिर वाराणसी की सड़कों पर बढ़ती रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर चिंता खड़ी कर गई है। स्थानीय नागरिकों ने चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाने की मांग उठाई है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर