Fri, 28 Feb 2025 23:51:21 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: रामनगर स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचवटी लंका मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना तब हुई जब कोयला लदा एक ट्रक पंचवटी से लंका की ओर जा रहा था। गाड़ी जैसे ही देशी शराब की दुकान के सामने पहुंची, वहीं 50 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति ट्रक के पीछे वाले पहिये की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भीषण था कि मृतक का पूरा शरीर कुचल गया और केवल पैर ही बचा रहा। धड़ से सिर भी अलग हो गया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को ट्रक के पहिए से निकाला। मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय स्थित मर्चरी में रखवा दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस मृतक की पहचान करने के लिए संबंधित क्षेत्र में पूछताछ कर रही है।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाने की जरूरत को रेखांकित किया है। स्थानीय निवासियों ने इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।