वाराणसी: रामनगर पुलिस ने वांछित गोवध अपराधी को दबोचा, 10 पशु बरामद

वाराणसी पुलिस ने रामनगर में गोवध के एक वांछित अभियुक्त रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार किया, जो गोवंशीय पशुओं की तस्करी में लिप्त था, पुलिस ने उसके कब्जे से 10 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया है।

Wed, 02 Apr 2025 11:54:06 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: अपराध पर अंकुश लगाने और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जो वर्षों से गोवध जैसे संगीन अपराध में लिप्त था और फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी की पूरी कहानी

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस अपराधी को धर-दबोचा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी रामप्रवेश कुमार, निवासी ओडासन, थाना भुडकुड़ा, जनपद गाज़ीपुर, वाराणसी में गोवध के लिए पशु तस्करी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा।

दिनांक 06/01/2025 को लगभग 6:00 बजे सुबह रामनगर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी रामप्रवेश कुमार अवैध रूप से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने तत्काल छापा मारा और आरोपी को 10 गोवंशीय पशुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया। ये पशु ट्रक नंबर UP61BT6835 में भरे हुए थे, जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी गोवंशीय पशुओं को बरामद कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

कई मामलों में था वांछित, अब पुलिस की गिरफ्त में:

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे, और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं (3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम की बहादुरी और सफलता

इस अभियान में रामनगर थाना पुलिस टीम के निम्नलिखित अधिकारी शामिल रहे:

1. राजू सिंह – प्रभारी निरीक्षक, थाना रामनगर, वाराणसी

2. उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव – थाना रामनगर

3. उपनिरीक्षक ओम प्रकाश वर्मा – थाना रामनगर

4. उपनिरीक्षक अमित कुमार यादव – थाना रामनगर

5. कॉन्स्टेबल अश्विनी सिंह – सर्विलांस सेल, कमिश्नरेट वाराणसी

पुलिस की सख्ती और जनता में राहत:

पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से आम जनता में राहत की भावना है। गोवध जैसे अमानवीय अपराध से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन की इस सफलता को जनता ने सराहा है।

रामनगर पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ अपराध नियंत्रण में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि भविष्य में ऐसे अपराधों के खिलाफ पुलिस के कठोर रुख का संकेत भी देती है।

वाराणसी: रामनगर/ देसी दारू की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं का धरना समाप्त, विधायक ने दिया आश्वासन

वाराणसी: रामनगर/रामपुर वार्ड में चला संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वीके वोहरा और जेपी ने किया नेतृत्व

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस: देशभर में भव्य आयोजन, बूथ स्तर तक मनेगा उत्सव

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

वाराणसी: वीके वोहरा और संजय पाल के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, तीसरे दिन भी जारी