UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस: देशभर में भव्य आयोजन, बूथ स्तर तक मनेगा उत्सव

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस: देशभर में भव्य आयोजन, बूथ स्तर तक मनेगा उत्सव

भारतीय जनता पार्टी अपने 45वें स्थापना दिवस को देशभर में धूमधाम से मनाने जा रही है, जिसके लिए पार्टी कार्यालयों को सजाया जाएगा, प्रदर्शनी लगाई जाएगी, और बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने 45वें स्थापना दिवस को एक भव्य उत्सव की तरह मनाने जा रही है। यह ऐतिहासिक अवसर 6 अप्रैल को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़े उत्साह के साथ भाग लेंगे। पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई है।

सजाए जाएंगे कार्यालय, लगेगी प्रदर्शनी

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में इस आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को सभी पार्टी कार्यालयों को विशेष रूप से सजाया जाएगा और जिला स्तर पर पार्टी की गौरवशाली यात्रा को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगी और पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी।

बूथ स्तर तक पहुंचेगा उत्सव का रंग

7 अप्रैल को बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा और उसकी नीतियों को लेकर जनता से संवाद करेंगे। इसी क्रम में 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होंगे, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

गांव चलो अभियान से जुड़ेगी जनता

7 से 12 अप्रैल तक ‘गांव चलो अभियान’ चलाया जाएगा, जिसके तहत कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इस अभियान के माध्यम से भाजपा अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के साथ ही जनता से जुड़ाव बढ़ाएगी।

बैठक में जुटे दिग्गज नेता

इस आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। इनमें अशोक चौरसिया, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सुरेश सिंह, मधुकर पांडेय, सुरेंद्र पटेल, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

भाजपा का यह स्थापना दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन न होकर एक संदेश देगा कि पार्टी निरंतर अपने सिद्धांतों और मूल्यों पर अडिग रहते हुए देश के विकास में योगदान दे रही है। उत्सव के माध्यम से कार्यकर्ताओं का जोश और बढ़ेगा तथा भाजपा का जनाधार और भी मजबूत होगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 03 Apr 2025 12:03 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: bjp foundation day bharatiya janata party political event

Category: political news indian politics

LATEST NEWS