UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रामनगर/रामपुर वार्ड में चला संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वीके वोहरा और जेपी ने किया नेतृत्व

वाराणसी: रामनगर/रामपुर वार्ड में चला संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वीके वोहरा और जेपी ने किया नेतृत्व

वाराणसी के वार्ड नंबर 13 रामपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें खाली प्लॉटों से कूड़ा हटाया गया और जलजमाव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया गया।

वाराणसी: वार्ड नंबर 13 रामपुर के रामनगर जोन में गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत एक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व खाद्य निरीक्षक वीके वोहरा और सफाई सुपरवाइजर जयप्रकाश शास्त्री, चंदन राय एवं सेराज ने किया। इस दौरान पूरे इलाके में सफाई कर कूड़ा-कचरा हटाया गया और जलजमाव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया गया।

खाली प्लॉटों में फैला कूड़ा हुआ साफ, जलभराव पर विशेष ध्यान

अभियान के तहत खाली पड़े प्लाटों से जमा कूड़ा-कचरा हटाया गया, जिससे गंदगी और बीमारियों के खतरे को कम किया जा सके। जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखी गई, वहां विशेष दवा का छिड़काव किया गया ताकि मच्छरों और अन्य रोग फैलाने वाले कारकों को नियंत्रित किया जा सके।

अधिकारियों और नेताओं ने दिए प्रेरणादायक बयान

खाद्य निरीक्षक वीके वोहरा ने कहा, साफ-सफाई केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है। यदि सभी लोग स्वच्छता को अपनी आदत बना लें, तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

सफाई सुपरवाइजर जयप्रकाश शास्त्री ने कहा, हमारा लक्ष्य वाराणसी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। हर व्यक्ति को इस अभियान से जुड़कर अपना योगदान देना चाहिए।

सह-सुपरवाईज़र चंदन राय ने बताया, यह अभियान केवल एक दिन का नहीं है, बल्कि इसे निरंतर जारी रखना होगा ताकि हम वाराणसी को एक आदर्श स्वच्छ नगर बना सकें।

सह-सुपरवाईज़र सेराज ने कहा, हर गली, हर मोहल्ले में सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जलभराव को रोकने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

पार्षद लल्लन सोनकर ने बताया, सफाई केवल सरकार की नहीं बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है। हम सबको मिलकर इसे जन आंदोलन बनाना होगा।

स्थानीय लोग भी हुए शामिल:

इस मौके पर भाजपा नेता अशोक जायसवाल, निरंजन सिंह, बंशी पटेल, रबी, रोहित, संदीप श्रीवास्तव और राहुल सिंह भी उपस्थित रहे। इन सभी ने सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

संदेश: स्वच्छ वाराणसी, स्वस्थ वाराणसी

इस अभियान ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक पहल नहीं बल्कि एक आदत होनी चाहिए। जब तक हर नागरिक इसमें अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक पूर्ण रूप से स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता। प्रशासन और आम जनता के सहयोग से ही वाराणसी को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 03 Apr 2025 01:39 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi nagar nigam swachh bharat abhiyan communicable disease control

Category: uttar pradesh sanitation drive

LATEST NEWS