वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सेना के जवान समेत 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार कार के डंपर से टकराने से सेना के जवान, उनकी बेटी और भाई की मौत हो गई, जबकि पत्नी और भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Sat, 25 Jan 2025 15:40:26 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। इस भीषण दुर्घटना में सेना के जवान शिवजी सिंह, उनकी बेटी और भाई की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी और भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

भीषण हादसे का मंजर : हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और सवार लोग खिड़कियों में बुरी तरह फंस गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद करने की कोशिश की। मिर्जामुराद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कार की खिड़कियां तोड़ीं और घायलों को बाहर निकाला। सभी को लहूलुहान हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

काशी दर्शन के रास्ते में हुआ हादसा : शिवजी सिंह झारखंड के धनबाद जिले के खरनागरहा गांव के निवासी थे और भारतीय सेना में तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग असम में थी। 17 जनवरी को वह छुट्टी पर अपने घर आए थे। परिवार ने प्रयागराज कुंभ में स्नान का कार्यक्रम बनाया था। 24 जनवरी को शिवजी सिंह अपने भाई राजू सिंह, बेटी सोनम सिंह, पत्नी नीरा सिंह और भाई की पत्नी अलका सिंह के साथ प्रयागराज पहुंचे। कुंभ स्नान के बाद वे शनिवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए थे।

यात्रा के दौरान, मिर्जामुराद इलाके के साधू कुटिया के पास उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार के आगे की सीट पर बैठे शिवजी सिंह और उनके भाई राजू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे की सीट पर बैठी तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आईं।

तीन की मौत, दो ICU में भर्ती : घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से निकाला और अस्पताल भेजा। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने शिवजी सिंह, राजू सिंह और सोनम सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिवजी सिंह की पत्नी नीरा सिंह और उनकी बहू अलका सिंह का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर के ICU वार्ड में जारी है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों को दी गई सूचना : मिर्जामुराद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को झारखंड में हादसे की सूचना दी है और सेना के संबंधित विंग को भी इस दुर्घटना से अवगत कराया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हादसा या लापरवाही : स्थानीय लोगों के अनुसार, डंपर सड़क किनारे खड़ा था, और तेज रफ्तार कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। हाईवे पर लापरवाही से खड़े भारी वाहनों और तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर में जनसंपर्क, सुनीं नागरिकों की समस्याएं

वाराणसी: राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने पत्रकार की अस्वस्थ माता का जाना हाल, व्यक्त की संवेदना

कानपुर: जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो शिक्षिकाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी: रामनगर थाने में बंदरों का आतंक, भगाने के लिए गुलेल लेकर आरक्षी तैनात