UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 50 इलेक्ट्रिक बसों में जल्द ही डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू होगी, जिससे यात्री मोबाइल फोन से किराया चुका सकेंगे और नकदी की समस्या से निजात मिलेगी।

वाराणसी: अब ई-बसों में सफर करना और भी सुविधाजनक होने वाला है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (VCTSL) की 50 इलेक्ट्रिक बसों में जल्द ही डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की जा रही है। इस पहल के बाद यात्री अपने मोबाइल फोन से किराया चुका सकेंगे, जिससे नकद लेनदेन की जटिलताओं से निजात मिलेगी। डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।

इस नई सुविधा के तहत बसों में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन (ETM) में विशेष सॉफ्टवेयर अपलोड किया गया है, जिसमें क्यूआर कोड शामिल है। परिचालक के पास यह मशीन होगी, जिसे यात्री अपने मोबाइल से स्कैन करके भुगतान कर सकेंगे। भुगतान के लिए UPI जैसे माध्यमों का भी विकल्प उपलब्ध होगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि किराया लेने के बाद टिकट न देने या फुटकर पैसे को लेकर यात्रियों को होने वाली असुविधा खत्म हो जाए।

वर्तमान में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों से प्रतिदिन लगभग आठ से नौ हजार यात्री यात्रा करते हैं, जबकि मासिक आंकड़ा करीब दो लाख तक पहुंचता है। यात्रियों की ओर से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि परिचालक टिकट नहीं देते या किराये में फुटकर न होने की स्थिति में पर्ची पर शेष राशि लिख देते हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। डिजिटल भुगतान की सुविधा से इन समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

इससे पहले हुई बोर्ड बैठक में ई-बसों में स्मार्ट कार्ड की सुविधा देने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके अंतर्गत यात्री अपने कार्ड से भी भुगतान कर सकेंगे। यह सुविधा भी जल्द लागू की जाएगी। स्मार्ट कार्ड और डिजिटल पेमेंट के विकल्पों से परिचालकों के लिए नकद राशि का प्रबंधन करना आसान होगा और यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया पारदर्शी और सहज बनेगी।

वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि इस नई व्यवस्था को लागू करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और बहुत जल्द इसे सभी ई-बसों में शुरू कर दिया जाएगा। यह पहल न केवल नगद रहित लेनदेन को बढ़ावा देगी, बल्कि ट्रांसपोर्ट सिस्टम में पारदर्शिता और विश्वसनीयता भी लाएगी।

इस तरह की तकनीकी उन्नति न केवल यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि शहर के सार्वजनिक परिवहन को भी अधिक आधुनिक, कुशल और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 15 Apr 2025 04:16 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news e bus digital payment uttar pradesh news

Category: infrastructure uttar pradesh

LATEST NEWS