Tue, 04 Feb 2025 11:55:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: शहर के मण्डुवाडीह क्षेत्र में मंगलवार की भोर में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जिससे वह बाइक से गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान गाजीपुर निवासी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई है, जो एक शातिर अपराधी और 25 हजार रुपये का इनामी है। उसके खिलाफ मण्डुवाडीह थाने में लूट और अन्य संगीन मामलों के तीन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत रात में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
घायल बदमाश को तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
गिरफ्तार बदमाश पर थे कई आपराधिक मामले
गिरफ्तार बदमाश प्रेम नारायण सिंह पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता रहा था, जिसके चलते वाराणसी पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और अपराधी के संभावित भागने के रास्तों को सील कर दिया गया है।
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाराणसी में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही थी, जिससे लोग भयभीत थे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नागरिकों ने कानून व्यवस्था को लेकर संतोष जताया और पुलिस की तत्परता की सराहना की।
वाराणसी के मण्डुवाडीह क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ से एक कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है, लेकिन उसका साथी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।