वाराणसी: रोड पर नमाज न अदा करें, त्योहार मिलजुल कर मनाएं – एसीपी संजीव कुमार शर्मा

लोहता थाने में ईद और रामनवमी के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक में एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने सड़क पर नमाज न पढ़ने और त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील की।

Wed, 26 Mar 2025 16:38:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: आगामी त्योहारों ईद और रामनवमी को लेकर लोहता थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य लोग, पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचाव सुनिश्चित करना था।

बैठक में एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर नमाज अदा न करें और सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सभी धर्मों के पर्व शांति और सद्भाव के प्रतीक होते हैं, इसलिए आवश्यक है कि हर कोई नियमों और कानूनों का पालन करते हुए इन त्योहारों को मनाए।

समस्याओं पर भी हुई चर्चा:

बैठक के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने सीवर समस्या सहित अन्य स्थानीय परेशानियों को भी अधिकारियों के समक्ष रखा। इस पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है और किसी भी समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेगा।

थाना प्रभारी ने लोगों से यह भी आग्रह किया कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। साथ ही, संबंधित विभागों को भी अपनी समस्याओं से अवगत कराएं ताकि उनका शीघ्र निवारण किया जा सके।

शांति और सद्भाव का संदेश:

बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पीस कमेटी के पदाधिकारी और चौकी प्रभारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएंगे और समाज में सद्भाव का वातावरण बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर