वाराणसी: महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

वाराणसी में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम ने महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Mon, 24 Feb 2025 22:37:02 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम वाराणसी द्वारा आज स्मार्ट सिटी सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से की। बैठक में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शहर में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई।

महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शहर के सभी प्रमुख शिवालयों और उनके आसपास के क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने महाप्रबंधक जलकल को निर्देश दिया कि शहर के सभी प्रमुख शिवालयों के आसपास स्थित सीवर लाइन और पेयजल लाइनों की जांच कर ली जाए और कहीं भी लीकेज न होने दिया जाए।

मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया कि शहर के सभी मार्गों को कल शाम तक गड्ढामुक्त कर दिया जाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रमुख मार्गों और शिवालयों के आसपास पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएं और निरंतर सफाई का कार्य सुनिश्चित किया जाए।

आलोक विभाग को निर्देश दिया गया कि शहर के सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों की जांच की जाए और यदि कहीं भी लाइट बंद हो तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। महापौर ने विशेष रूप से पंचकोसी पारिक्रमा मार्ग, सारंग महादेव मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, केदार मंदिर, काल भैरव मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कर्मदेश्वर महादेव मंदिर और कपिलेश्वर मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महापौर ने यह भी निर्देश दिया कि सामान्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मार्ग प्रकाश विभाग, जलकल विभाग और पशु विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाए, जो लगातार शहर में भ्रमण करे और किसी भी समस्या का तत्काल निस्तारण करे।

जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मणिकर्णिका घाट और अन्य घाट क्षेत्रों में कर्मचारी तैनात किए जाएं, ताकि सीवर संबंधी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।

महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि वे कल सुबह से नगर आयुक्त के साथ शहर के सभी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सभी अपर नगर आयुक्त और जोनल अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो कल दिन भर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

बैठक में नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, राजीव कुमार राय, संगम लाल, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, अधिशासी अभियंता वाई. अजय कुमार सक्सेना, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, सचिव जलकल ओ.पी. सिंह, पी.आर.ओ. संदीप श्रीवास्तव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन, जल निगम के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित थे।

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान शहर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, और नगर निगम द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयारी की गई है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर