मेडिकल छात्रा से दुष्कर्म : आरोपी ने नशीला पदार्थ देकर बनाया वीडियो, लगातार कर रहा था ब्लैकमेल

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा को आरोपी राज जान ने गेस्ट हाउस में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो बनाई और लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

Fri, 24 Jan 2025 17:35:06 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी : लंका थाना क्षेत्र में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी राज जान ने छात्रा को 17 जनवरी को गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने छात्रा को पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिसे पीने के बाद छात्रा को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। होश में आने पर जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने फोटो और वीडियो दिखाकर धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

घटना के बाद भी आरोपी ने छात्रा को लगातार परेशान किया। वह बार-बार मिलने का दबाव डालता रहा और मना करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। परेशान होकर छात्रा ने 20 जनवरी को लंका थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राज जान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री होने की संभावना है।

लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि आरोपी राज जान भगवानपुर इलाके का निवासी है और उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर यह सुनिश्चित किया है कि पीड़िता को न्याय मिले। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अपराध या उत्पीड़न की घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर में जनसंपर्क, सुनीं नागरिकों की समस्याएं

वाराणसी: राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने पत्रकार की अस्वस्थ माता का जाना हाल, व्यक्त की संवेदना

कानपुर: जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो शिक्षिकाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी: रामनगर थाने में बंदरों का आतंक, भगाने के लिए गुलेल लेकर आरक्षी तैनात