Sat, 01 Feb 2025 22:31:26 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार देर रात सारनाथ थाना क्षेत्र में घटी। युवक की पहचान गाजीपुर के भुजारी (खानपुर) निवासी राकेश यादव (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शटरिंग का ठेका लेकर काम करता था।
राकेश ने लमही निवासी सीमा प्रजापति से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद भी वह पत्नी को अपने घर नहीं ले गया, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। सीमा अपने मायके में रहती थी और राकेश से बार-बार उसे ससुराल ले जाने के लिए कहती थी। लेकिन पारिवारिक दबाव या किसी अन्य कारण से राकेश इस पर राजी नहीं था, जिससे दंपति के रिश्ते में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था।
शुक्रवार रात भी इसी मुद्दे पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद रात करीब 11 बजे राकेश ने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया। कॉल के दौरान वह बेहद परेशान नजर आया और अचानक ही पत्नी के सामने फंदे से झूल गया। सीमा ने यह भयावह दृश्य अपनी आंखों से देखा और घबरा गई। उसने तुरंत अपने भाई गोलू प्रजापति को फोन कर जानकारी दी।
घटना सारनाथ थाने से सटे एक प्लॉट में हुई थी, जहां राकेश रात के समय चौकीदारी करता था। जब गोलू ने पुलिस को सूचना दी तो परिवार और पुलिस मिलकर उसे ढूंढने में जुट गए। लेकिन सही लोकेशन की जानकारी न होने के कारण सभी को राकेश को तलाशने में करीब 4 घंटे लग गए। देर रात सुबह 4 बजे जब पुलिस और परिजन सही जगह पहुंचे तो वहां राकेश का शव फंदे से लटकता मिला।
राकेश और सीमा के दो छोटे बच्चे हैं, 4 साल की बेटी ऋषिका और 2 साल का बेटा ऋतिक। इस घटना के बाद मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, वहीं पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई और कारण तो नहीं था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।