Wed, 12 Feb 2025 10:49:25 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी। जैतपुरा इलाके के बघवानाला में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई। पुलिस और एसओजी टीम ने संदिग्ध बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश और उसका साथी हाल ही में जैतपुरा क्षेत्र में एक सराफ पर हमले और लूट की कोशिश में शामिल थे।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि 7 फरवरी को जैतपुरा क्षेत्र के होरीपुरा में एक सराफ पर हमला कर लूट की कोशिश की गई थी, जिसमें दोनों बदमाशों की संलिप्तता पाई गई थी। घटना के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस और एसओजी टीम इन अपराधियों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश जैतपुरा के बघवानाला इलाके में मौजूद हैं और भागने की फिराक में हैं। इस आधार पर जैतपुरा एसओ बृजेश मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी।
थोड़ी देर बाद संदिग्ध बदमाश उसी स्कूटी पर आते दिखे, जिसका इस्तेमाल उन्होंने लूट की कोशिश के दौरान किया था। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने गोली चला दी। स्थिति को संभालने और आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी। वहीं, दूसरे बदमाश से पूछताछ जारी है ताकि अन्य संभावित अपराधों की जानकारी मिल सके। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।