वाराणसी: महाशिवरात्रि पूर्व उत्सव आज से, बाबा विश्वनाथ को लगेगी हल्दी, भक्तों का उमड़ा सैलाब

वाराणसी में महाशिवरात्रि के पूर्व उत्सव की शुरुआत आज से हो रही है, बाबा विश्वनाथ को हल्दी लगाई जाएगी, और मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जिससे शहर में उत्सव का माहौल है।

Mon, 24 Feb 2025 09:55:14 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: फाल्गुन मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी के अवसर पर महाशिवरात्रि के पूर्व उत्सव की शुरुआत आज से हो रही है। बाबा विश्वनाथ मंदिर के टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर शिव-पार्वती विवाह की तैयारियों के तहत बाबा के रजत विग्रह को हल्दी तेल का लोकाचार लगाया जाएगा। यह रस्म संध्याकाल में संपन्न होगी, जिसमें काशीवासियों के साथ-साथ महाकुंभ से लौटे साधु-संन्यासी भी शामिल होंगे।

इस वर्ष यह रस्म विशेष महत्व रखती है, क्योंकि यह पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी के निधन के बाद पहली बार उनकी पत्नी मोहिनी देवी के सानिध्य में उनके पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी द्वारा संपन्न कराई जाएगी। गवनहारिनों की टोली इस अवसर पर मंगल गीत गाएगी और शिव-पार्वती के दांपत्य जीवन की मंगल कामना की जाएगी।

बाबा विश्वनाथ को आज मेवाड़ से आई विशेष हल्दी लगाई जाएगी। यह हल्दी शिव-पार्वती विवाह की वैवाहिक रस्मों का प्रतीक है। इसके बाद 25 फरवरी को भजन कार्यक्रम और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती विवाह का मुख्य आयोजन होगा। सभी कार्यक्रम गौदोलिया के टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर आयोजित किए जाएंगे।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु शहर पहुंच चुके हैं, और अगले 48 घंटे में 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इस उत्सव के चलते वाराणसी से गुजरने वाली 14 से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

काशी के घाटों और गलियों में भक्ति और उल्लास का माहौल है। श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन और महाशिवरात्रि के पावन उत्सव में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। यह उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि काशी की सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करता है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर