वाराणसी: मां आशा तारा फाउंडेशन ने निकाली भव्य तिरंगा पदयात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर

गणतंत्र दिवस पर मां आशा तारा फाउंडेशन ने वाराणसी में भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया, जिसमें देशभक्ति के नारों के साथ लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

Sun, 26 Jan 2025 20:45:23 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मां आशा तारा फाउंडेशन (MATF) ने देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की। संस्था ने कोदोपुर मुख्य कार्यालय से लेकर वाराणसी की गलियों और मोहल्लों तक एक भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान और इंकलाब जिंदाबाद जैसे जोशीले नारों से माहौल गूंज उठा।

यात्रा के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आने-जाने वाले राहगीरों को मिठाइयां वितरित कीं और उन्हें तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में 100 से 200 युवा, महिलाएं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने तिरंगे के प्रति श्रद्धा और देश के प्रति अपने कर्तव्य को दोहराते हुए अपनी सहभागिता दिखाई।

राष्ट्रीय पर्व पर हर नागरिक निभाए अपनी जिम्मेदारी, संस्था के संस्थापक डीके ओझा ने कहा, "गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और अन्य राष्ट्रीय पर्व हमारे देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। हर भारतीय का यह नैतिक दायित्व है कि वह इन अवसरों पर अपने राष्ट्रप्रेम को प्रकट करे।

उन्होंने यह भी कहा कि आज के दौर में समाज में देशभक्ति की भावना को बनाए रखना बेहद जरूरी है। पांच किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान, हज़ारों लोगों से संवाद कर उन्हें राष्ट्रीयता का संदेश देने की कोशिश की गई। हालांकि, कुछ लोगों के असहयोग और उदासीनता ने यह सोचने पर मजबूर किया कि कहीं लोगों के मन में देशभक्ति की भावना कम तो नहीं हो रही है। पदयात्रा में संस्था के संस्थापक और पदाधिकारियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रमुख रूप से डीके ओझा, रेखा जी, कहकशा नाज़, विजय शंकर द्विवेदी, सुमित्रा पांडे, माया सिंह, प्रियंका बिंद, राकेश जी, विनीत जी, कुंवर तिवारी, वंदना जयसवाल, इमरान खान, दिनेश तिवारी, आशीष यादव, सुमित, तारकेश्वर मौर्य, सतीश श्रीवास्तव और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संस्था के सदस्यों ने संदेश दिया कि राष्ट्र प्रेम और एकता की भावना हर नागरिक के दिल में होनी चाहिए। संस्थापक डीके ओझा ने कहा कि तिरंगे का सम्मान करना और राष्ट्रीय पर्वों पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि हर भारतीय का गर्व है। समाज में जागरूकता का प्रयास, इस पदयात्रा का उद्देश्य समाज में देशभक्ति का माहौल बनाना और हर व्यक्ति को राष्ट्रीय पर्वों की महत्ता का एहसास कराना था। इस भव्य आयोजन ने न केवल वाराणसी के नागरिकों को प्रेरित किया, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर मां आशा तारा फाउंडेशन ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर समाज में जागरूकता और देशभक्ति का संदेश फैलाते रहेंगे।

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर में जनसंपर्क, सुनीं नागरिकों की समस्याएं

वाराणसी: राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने पत्रकार की अस्वस्थ माता का जाना हाल, व्यक्त की संवेदना

कानपुर: जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो शिक्षिकाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी: रामनगर थाने में बंदरों का आतंक, भगाने के लिए गुलेल लेकर आरक्षी तैनात