Fri, 21 Feb 2025 01:41:44 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: साइबर ठगों ने इस बार केंद्रीय कारागार वाराणसी के जेलर को ही अपना शिकार बना लिया। साइबर अपराधियों ने कारागार मंत्री और डीजी जेल से शिकायत कर निलंबन का भय दिखाकर जेलर से 17 हजार रुपये ठग लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र कारागार पहुंचे और जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को बुलाकर बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर प्रतिष्ठित समाचार चैनल के लखनऊ ब्यूरो से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि जेलर ने उनसे 17 हजार रुपये लिए हैं और यदि शाम तक यह रकम वापस नहीं की गई, तो कारागार मंत्री एवं डीजी जेल से शिकायत कर निलंबन करवा दिया जाएगा।
साइबर ठगों के बार-बार धमकाने पर जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने अपनी बेटी के मोबाइल नंबर से उक्त राशि साइबर ठग के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। हालांकि, जब यूपीआई ट्रांजेक्शन में अरुण कुमार मिश्रा नाम प्रदर्शित हुआ, तो जेलर को संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
शिवपुर पुलिस ने जेलर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(D) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले में साइबर ठगों की पहचान करने और उनके नेटवर्क तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ले रही है।
वाराणसी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान कॉल पर विश्वास न करें और वित्तीय लेन-देन से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करें।