वाराणसी: शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम समेत पांच पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

वाराणसी में कोर्ट के आदेश के बाद शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम और तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ, निवेशकों को सस्ते प्लॉट का झांसा देकर 6.20 लाख रुपये ठगे गए थे।

Tue, 04 Mar 2025 11:55:50 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कोर्ट के आदेश पर सोमवार को कैंट थाने में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बिहार के मुंगेर निवासी निवेशक मदन प्रसाद यादव की शिकायत पर की गई।

मदन प्रसाद यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी मुलाकात प्रयागराज के करेली निवासी राशिद नसीम और आसिफ नसीम से जेपी मेहता स्कूल के पास स्थित शाइन सिटी कंपनी के कार्यालय में हुई थी। इस दौरान लालगंज (आजमगढ़) निवासी रितेश कुमार सिंह, सासाराम (बिहार) निवासी सुधाकर सिंह और फतेहपुर (हरियाणा) निवासी दुष्यंत चौहान भी वहां मौजूद थे।

इन सभी ने मिलकर उन्हें सस्ते दर पर प्लॉट दिलाने का झांसा दिया और विश्वास में लेकर 8 अगस्त 2018 को बैंक के माध्यम से 6.20 लाख रुपये का भुगतान करवाया। रकम लेने के बाद कंपनी के अधिकारी लगातार एक साल तक उन्हें टालते रहे और प्लॉट की कोई जानकारी नहीं दी। जब मदन प्रसाद ने मौके पर जाकर जांच की, तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है और प्लॉट देने का कोई इरादा नहीं था।

मदन प्रसाद यादव ने जब कंपनी से संपर्क कर जवाब मांगा, तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इस पर उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम समेत रितेश कुमार सिंह, सुधाकर सिंह और दुष्यंत चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि शाइन सिटी कंपनी पर पहले भी निवेशकों को ठगने के कई आरोप लग चुके हैं। देशभर में कई निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज कराई हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर