अटूट जज़्बा और सच्ची सेवा, जब विधायक ने खुद उठाई झाड़ू - गूंज उठा स्वच्छ वाराणसी, सशक्त भारत का नारा!

वाराणसी कैंट के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ जंगमबाड़ी वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया और श्रीराम मंदिर प्रांगण में झाड़ू लगाई, साथ ही जनसंपर्क भी किया।

Thu, 10 Apr 2025 20:52:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बाबा भोलेनाथ की गंगा किनारे बसी काशी नगरी एक बार फिर प्रेरणा की मिसाल बनी जब वाराणसी कैंट के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं संग जंगमबाड़ी वार्ड में स्वच्छता की अलख जगाई। श्रीराम मंदिर के प्रांगण में झाड़ू थामे विधायक का यह दृश्य जनता के दिलों को छू गया। न कोई औपचारिकता, न दिखावा, केवल सेवा का संकल्प और संचार।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले चला स्वच्छता संग्राम
यह स्वच्छता अभियान केवल एक औपचारिक कवायद नहीं था, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित वाराणसी दौरे से पहले एक जन-आंदोलन का आह्वान था। विधायक श्रीवास्तव ने न केवल खुद श्रमदान किया, बल्कि कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुँचाया।

घर-घर जाकर दी दस्तक, सुनी समस्याएं, दिया समाधान का भरोसा

स्वच्छता के बाद विधायक ने मोर्चा संभाला जनसंपर्क का। जंगमबाड़ी वार्ड की गलियों से गुज़रते हुए वे हर घर में दस्तक देते रहे, न केवल पत्रक बांटे बल्कि प्रदेश की भाजपा सरकार की 8 वर्षों की जनहितकारी योजनाओं पर सीधा संवाद किया। जहां कहीं लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, वहीं से संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान का निर्देश दिया गया — यह जनप्रतिनिधित्व की वो तस्वीर है जिसकी आज ज़रूरत है।

लोगों से की प्रधानमंत्री की जनसभा में भागीदारी की अपील

जनसंपर्क के दौरान विधायक ने 11 अप्रैल को मेंहदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा में अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विकास की नई गाथा के उद्घोष का पर्व है।”

"सेवा ही संगठन" को चरितार्थ करता उदाहरण

अपने वक्तव्य में विधायक श्रीवास्तव ने कहा, “भाजपा केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है। हमारा हर कार्यकर्ता हर समय जनता के बीच रहता है — चाहे वह सेवा हो, स्वच्छता हो या समाधान।” उन्होंने यह भी दोहराया कि पार्टी का प्रत्येक प्रतिनिधि जनकल्याण हेतु सतत प्रयासरत है।

संगठन की ताकत भी दिखी – बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अभियान और जनसंपर्क के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, पार्षद विजय द्विवेदी, प्रभात विश्वकर्मा, अरविंद सिंह पप्पू, प्रवीण साहू, रवि सिंह, अमित पांडेय बबलू, राजेश दूबे, अनुज शुक्ला समेत दर्जनों समर्पित कार्यकर्ता इस पहल का हिस्सा बने।

वाराणसी की गलियों में गूंजते स्वच्छता के स्वर, जनसंपर्क की गर्मजोशी और नेतृत्व की संवेदनशीलता ने यह साबित कर दिया कि जब राजनेता धरातल पर उतरते हैं, तब राजनीति जनसेवा में बदलती है। यूपी खबर ऐसे हर कदम को सलाम करता है, जो नेता से जननायक बनने की राह पर आगे बढ़ता है।

कानपुर: जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो शिक्षिकाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी: रामनगर थाने में बंदरों का आतंक, भगाने के लिए गुलेल लेकर आरक्षी तैनात

वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी, गैंगस्टर को रामनगर से किया गिरफ्तार

यमुनानगर: PM मोदी ने किया थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास, 14 साल बाद रामपाल कश्यप ने पहनी चप्पल