मऊ: ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बिजली गुल, जाते ही बहाल : SDO और JE निलंबित, दो अफसरों को नोटिस

उत्तर प्रदेश के मऊ में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के भाषण के दौरान अचानक बिजली गुल होने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद मंदिर के इनवर्टर से माइक जोड़कर कार्यक्रम को पूरा किया गया।

Thu, 27 Mar 2025 12:08:21 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मऊ: यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के गृह जनपद मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब उनके भाषण के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि खुद मंत्री को भी असहज स्थिति में डाल दिया।

कार्यक्रम के दौरान छाया अंधेरा

बुधवार शाम करीब 6:20 बजे नगर के बंधा स्थित हनुमान घाट पर आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर मंच सजा हुआ था, कुर्सियां लगी थीं और लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। मंत्री का भव्य स्वागत हुआ और वे मंच पर बैठ गए। करीब 10 मिनट बाद, यानी 6:30 बजे, उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया।

लेकिन जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, अचानक बिजली चली गई। पूरे कार्यक्रम स्थल पर अंधेरा छा गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अधिकारी और कर्मचारी बिजली बहाल करने के लिए भागदौड़ करने लगे, लेकिन काफी देर तक कोई समाधान नहीं निकला। इस दौरान कुछ लोगों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रोशनी करने की कोशिश की।

मंदिर के इनवर्टर से जुड़ा माइक, टॉर्च की रोशनी में चला कार्यक्रम

लाइट न आने पर अफसरों ने पास के मंदिर में लगे इनवर्टर से माइक का कनेक्शन जोड़ा, ताकि मंत्री अपना भाषण पूरा कर सकें। हालांकि, मंच और सभा स्थल अब भी अंधेरे में ही डूबे रहे। लोगों ने मोबाइल और टॉर्च जलाकर किसी तरह कार्यक्रम को जारी रखा।

अंधेरे में जूते पहनते दिखे मंत्री, जाते ही बहाल हुई बिजली

जब कार्यक्रम समाप्त हुआ और मंत्री मंच से उतरने लगे, तब भी बिजली नहीं आई थी। इस कारण वे मोबाइल की रोशनी में ही अपने जूते पहनते नजर आए। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया, जिसमें बैकग्राउंड में एक कलाकार गा रहा था— जीना इसी का नाम है...।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री वहां से रवाना हुए, और हैरानी की बात यह रही कि उनके जाते ही बिजली आ गई। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी चकित रह गए।

अधिकारियों पर गिरी गाज, SDO-JE निलंबित

इस पूरे मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) ओपी कुशवाहा और उपखंड अधिकारी (SDO) प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज से इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है।

बीजेपी नेताओं ने जताई नाराजगी

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं ने इस घटना को शर्मनाक बताया। भाजपा नेता विजय वर्मा और आनंद सिंह ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के गृह जनपद में बिजली की यह स्थिति है। यह अधिकारियों की लापरवाही दर्शाता है। उन्हें समय रहते व्यवस्था सुधारनी चाहिए थी।

जनता में आक्रोश, प्रशासन पर उठे सवाल

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिली। लोगों ने कहा कि जब मंत्री के कार्यक्रम में ही बिजली व्यवस्था इतनी लचर है, तो आम जनता को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती होगी। इस घटना ने जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल दी है।

अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद बिजली विभाग अपनी व्यवस्था में कितना सुधार करता है और क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर आगे भी कोई और कार्रवाई होती है या नहीं।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर