Sat, 22 Feb 2025 10:52:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के मद्देनजर 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यूपी बोर्ड के अनुसार, इस दिन आयोजित होने वाली परीक्षाएं अब 9 मार्च को कराई जाएंगी। यह निर्णय प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
24 फरवरी को 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी (प्रारंभिक) और हेल्थकेयर विषय की परीक्षाएं निर्धारित थीं। वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों को मिलिटरी साइंस और सामान्य हिंदी की परीक्षा देनी थी। ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जानी थीं।
पहली पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक
अब इन परीक्षाओं को 9 मार्च को उसी समय सारणी के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
यूपी बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथि में बदलाव केवल प्रयागराज जिले के लिए लागू होगा। प्रदेश के अन्य 74 जिलों में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं पहले की घोषित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया है।
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 54,38,597 छात्र शामिल होंगे, जिनमें 10वीं के 27,40,151 और 12वीं के 26,98,446 छात्र शामिल हैं। पिछले वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यूपी बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भी भक्तों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने परीक्षा तिथि में बदलाव को आवश्यक समझा।
यूपी बोर्ड ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा तिथि में हुए बदलाव को ध्यान में रखें और अपनी तैयारी को लेकर कोई लापरवाही न बरतें। परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने का विशेष ध्यान रखें।
नोट: परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट [upmsp.edu.in](http://upmsp.edu.in) पर विजिट कर सकते हैं।
---
यूपी खबर समाचार पत्र की ओर से सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं।