Sat, 15 Feb 2025 11:28:18 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस ने 54 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन सभी अकाउंट्स पर महाकुंभ को बदनाम करने के उद्देश्य से भ्रामक और फर्जी वीडियो पोस्ट करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, इन सोशल मीडिया अकाउंट्स ने मिस्र में लगी आग को महाकुंभ क्षेत्र में हुई घटना के रूप में दिखाने की कोशिश की, जिससे लोगों में भ्रम और भय फैलाया जा सके। इस साजिश के तहत 5 इंस्टाग्राम अकाउंट, 1 यूट्यूब चैनल, 7 फेसबुक अकाउंट और 8 एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी अकाउंट्स के संचालकों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें।
महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार व्यापक तैयारियां कर रही है, ताकि यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक और भव्य तरीके से संपन्न हो सके। पुलिस और प्रशासन ऐसे किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं करेगा जो इस आयोजन को बदनाम करने या जनता में दहशत फैलाने की कोशिश करेगा।