कानपुर: सपा विधायक नसीम सोलंकी के रिश्तेदार के घर 90 लाख की चोरी, CCTV फुटेज से खुलासा

कानपुर के जाजमऊ में सपा विधायक नसीम सोलंकी के बहनोई जावेद आलम के घर 90 लाख की चोरी हुई, CCTV फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखे, पुलिस जांच में जुटी।

Sun, 09 Feb 2025 15:41:13 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: जाजमऊ इलाके में शनिवार रात को एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। सपा विधायक नसीम सोलंकी के बहनोई और बड़े चमड़ा कारोबारी जावेद आलम के घर पर 90 लाख की चोरी हुई। इस चोरी का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात, चोर 2.5 लाख रुपए नकद, एक किलो सोने और चांदी के जेवरात, और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। जावेद आलम, जो डिफेंस कॉलोनी, जाजमऊ में रहते हैं, ने बताया कि वह और उनकी पत्नी शमीम बानो ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे, जबकि उनकी बेटी अपने बच्चों के साथ पहले फ्लोर पर थी। सुबह 6 बजे जब शमीम बानो नमाज पढ़ने के लिए ऊपर गईं, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला।

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसीपी कैंट, जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला, जिसमें तीन नकाबपोश चोरों को पीछे की दीवार फांदकर छत से घर में प्रवेश करते हुए देखा गया। चोरों ने सीढ़ियों के रास्ते से आकर दरवाजा खोला और अलमारियों में रखे कीमती सामान को चुरा लिया।

चोरों ने जावेद आलम के पड़ोसी, विपिन चन्द्र मिश्रा के घर की छत का भी इस्तेमाल किया। मिश्रा के मुताबिक, चोरों को उनके घर से कुछ नहीं मिला, लेकिन उनकी पोती का स्कूल बैग उठा ले गए।

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसमें नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की तीन टीमें इस घटना के खुलासे के लिए काम कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर

प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने से मचा हड़कंप, लोको पायलट ने बचाई हज़ारों यात्रियों की जान