वाराणसी: रामनगर में चोरों का तांडव, आठ दुकानों के ताले तोड़े, दो दुकानों से नगदी उड़ाई, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी के रामनगर में साप्ताहिक बंदी के दौरान चोरों ने आठ दुकानों के ताले तोड़े, लेकिन केवल दो दुकानों से लगभग 10,500 रुपये की नकदी और सिक्के चुराने में सफल रहे, पुलिस जांच जारी।

Tue, 18 Mar 2025 21:08:07 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र के गोला मंडी में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। साप्ताहिक बंदी का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने एक साथ आठ दुकानों के ताले तोड़ डाले। हालांकि, सारी कोशिशों के बावजूद वे केवल दो दुकानों से ही नकदी और सिक्के ले जाने में सफल हो पाए। कुल मिलाकर चोरों ने करीब 10,500 रुपये नगद और सिक्के पार कर दिए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोला मंडी रामनगर के मंशा देवी मंदिर के समीप स्थित है, जहां पर रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक राशन, गल्ला और अन्य घरेलू सामान की खरीदारी के लिए आते हैं। मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण मंडी में सन्नाटा पसरा था। इसी का लाभ उठाकर चोरों ने रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम दिया।

मंगलवार सुबह जब अधिवक्ता राजकुमार अपने चैंबर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी से करीब 3500 रुपये गायब थे। इसके बाद मंडी के अन्य व्यापारियों को सूचना दी गई। जांच के दौरान पाया गया कि आठ दुकानों के ताले टूटे हुए हैं।

अनिल गुप्ता नामक व्यापारी की दुकान से भी चोरों ने करीब 7000 रुपये नकद और कुछ सिक्के चुरा लिए। अन्य दुकानों में हालांकि चोरों को कोई खास सामान या धन नहीं मिल सका, जिससे वे खाली हाथ लौटे।

घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान मालिकों से पूछताछ कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

वहीं, लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से गोला मंडी के व्यापारी वर्ग में आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर