लखनऊ: कलयुगी बेटे ने हथौड़े से की मां- बाप की हत्या, संपत्ति विवाद हुआ जानलेवा

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौनी गांव में संपत्ति विवाद को लेकर एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Sun, 16 Feb 2025 13:13:01 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

लखनऊ: मोहनलालगंज क्षेत्र के जबरौनी गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता की हथौड़े से निर्मम हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे घटी, जब आरोपी बेटे और उसके माता-पिता के बीच संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के चलते बेटे ने गुस्से में आकर हथौड़े से अपने माता-पिता पर ताबड़तोड़ वार किए।

जानकारी के अनुसार, आरोपी विशनेश (बड़ा बेटा) और उसके माता-पिता जगदीश (70) और शिवप्यारी (68) के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जगदीश अपने छोटे बेटे गोलू की शादी के लिए घर की जमीन बेचना चाहते थे, लेकिन विशनेश इसका विरोध कर रहा था। शनिवार रात इसी मुद्दे पर दोबारा कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि विशनेश ने गुस्से में आकर कमरे से हथौड़ा ले लिया और अपने माता-पिता पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान विशनेश की पत्नी और छोटे भाई ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें धक्का देकर हटा दिया। इसके बाद उसने हथौड़े से अपने माता-पिता पर बेरहमी से वार किए, जिससे दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विशनेश की पत्नी चीखती रही, बाबू को मार रहा है, बचाओ! लेकिन भीड़ के बावजूद कोई भी आगे नहीं आया।

घटना के बाद विशनेश मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल माता-पिता को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया कि आरोपी विशनेश की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संपत्ति विवाद ही इस हत्या का मुख्य कारण था। जगदीश अपने छोटे बेटे की शादी के लिए जमीन बेचना चाहते थे, लेकिन विशनेश इसका विरोध कर रहा था।

इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। ग्रामीणों ने बताया कि विशनेश पहले से ही गुस्सैल स्वभाव का था और परिवार के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण थे। हालांकि, किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि वह इतना बड़ा कदम उठाएगा।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर परिवारिक विवादों और संपत्ति के झगड़ों के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान खींचा है। अब पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर

प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने से मचा हड़कंप, लोको पायलट ने बचाई हज़ारों यात्रियों की जान