शाहजहांपुर: SBI के ATM से निकले नकली नोट, उपभोक्ताओं में हड़कंप, पुलिस ने ATM किया सील

शाहजहांपुर के कलान में SBI के ATM से उपभोक्ताओं को 500 रुपये के नकली नोट मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ATM को सील कर दिया, जांच जारी.

Sun, 23 Mar 2025 12:26:26 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

शाहजहांपुर: कलान कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम से उपभोक्ताओं को नकली नोट मिलने लगे। शुक्रवार शाम से ही लगातार कई लोगों ने एटीएम से नकली (चूरन वाले) 500 रुपये के नोट मिलने की शिकायत की। शिकायतों के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एटीएम को बंद करवा दिया और उस पर ताला लगा दिया।

कई उपभोक्ताओं को मिले नकली नोट
शुक्रवार शाम को कस्बा निवासी आकाश ने उक्त एटीएम से 3000 रुपये निकाले। निकाले गए पैसों में 500 रुपये के पांच नोट असली थे लेकिन एक नोट नकली निकला। इसी तरह नगर के सुमित ने जब 10,000 रुपये निकाले तो उन्हें 500 रुपये के चार नकली नोट मिले। वहीं शिवकुमार सिंह ने भी 10,000 रुपये निकाले, जिनमें दो नोट नकली पाए गए। बिहार निवासी विक्की माने, जो कि एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं, ने 7000 रुपये निकाले और उन्हें भी 500 रुपये का एक नकली नोट हाथ लगा।

पुलिस ने एटीएम को किया सील
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन पर संपर्क नहीं हो सका। स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्होंने एटीएम को सील करवा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में एटीएम मशीन को खोला जाएगा और उसमें रखे नोटों की जांच की जाएगी।

नकली नोट असली जैसे, पर हैं फुल ऑफ फन
जानकारी के मुताबिक, एटीएम से निकले नकली 500 रुपये के नोट सरसरी तौर पर देखने में बिल्कुल असली जैसे प्रतीत हो रहे हैं। नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर और साइड में असली नोट जैसी आड़ी धारियां भी हैं। लेकिन गौर से देखने पर पता चलता है कि इन नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह फुल ऑफ फन लिखा है और साइड में चूरन लेबल भी प्रिंट किया गया है।

बैंक अधिकारी बोले - होगी जांच
इस मामले को लेकर कलान स्थित एसबीआई शाखा के अधिकारियों से संपर्क किया गया। एलडीएम आरआर तिवारी ने बताया, एटीएम में जो भी नोट रखे जाते हैं, उनकी पूरी जांच के बाद ही मशीन में डाला जाता है। मामला प्रथम दृष्टया अफवाह जैसा प्रतीत हो रहा है, फिर भी हम पूरी जांच कराएंगे। सोमवार को बैंक खुलने पर सभी नोटों की विस्तृत जांच की जाएगी।

स्थानीय लोगों में रोष, बैंक की लापरवाही पर सवाल
एटीएम से नकली नोट निकलने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि बैंक प्रशासन की लापरवाही से आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पुलिस और बैंक अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

अब सबकी नजरें सोमवार की जांच पर टिकीं
फिलहाल एटीएम बंद है और सोमवार को बैंक के खुलने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नकली नोट एटीएम में कैसे पहुंचे। पुलिस और बैंक प्रशासन की संयुक्त जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर