Sat, 29 Mar 2025 11:44:23 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित काशी राज परिवार की खाली पड़ी जमीन पर दुर्गा मंदिर के पास एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह वहां की झाड़ियों में एक साइकिल पड़ी मिली, जिस पर एक टोपी रखी थी। वहां से गुजर रहे लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने नजदीक जाकर देखा, तो एक शव पड़ा था। यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहगीरों ने और वहां के ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने जब शव की पहचान कराई तो मृतक की पहचान श्याम जी पटेल (55) के रूप में हुई, जो फतेहपुर, चंदौली के निवासी थे और रामनगर साहित्यनाका मोड़ पर स्थित एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह संदेह होता है कि किसी भारी वस्तु से वार कर उनकी हत्या की गई है।
फोरेंसिक टीम जुटी जांच में घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के पास से एक निजी कंपनी का आई-कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हुई। पुलिस अब कंपनी से संपर्क कर रही है, ताकि उनके कार्यस्थल और व्यवहार से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी मिल सके।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मीरा देवी घटनास्थल पर पहुंचीं और अपने पति को मृत देख फफक कर रो पड़ीं। उनके साथ आईं अन्य महिलाओं ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वे सदमे में थीं और कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही थीं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप ने बताया कि श्याम जी बेहद सरल और सीधे स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी हत्या क्यों और किसने की, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
हत्या या दुर्घटना: पुलिस जांच में जुटी फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान मिले हैं और पास खून भी काफी मात्रा में फैला हुआ मिला हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, असली सच्चाई फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी।
इलाके में फैली सनसनी, पुलिस के लिए चुनौती इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है। काशी राज परिवार की खाली पड़ी जमीन पर इस तरह की घटनाओं से इलाके की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के सामने यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि आखिर श्याम जी पटेल की हत्या क्यों और किसने की। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाने की उम्मीद है।