Sat, 05 Apr 2025 12:50:22 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मथुरा: वृंदावन की पावन भूमि एक बार फिर भक्तों के आंसुओं से भीग उठी। गुरुवार रात जहां श्रद्धालु अपने प्रिय संत प्रेमानंद महाराज के पदयात्रा पर निकलने की बाट जोह रहे थे, वहीं आधी रात को एक खबर ने उनके हृदय को झकझोर कर रख दिया—संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है।
हर दिन की तरह भक्तगण गुरुवार रात 2 बजे प्रेमानंद जी के दर्शनों की अभिलाषा लेकर वृंदावन की गलियों में जमा थे। कुछ मस्तक झुकाए जाप में लीन थे, तो कुछ राधे-राधे की गूंज से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। लेकिन जब सेवादारों ने सूचना दी कि आज महाराज जी पदयात्रा पर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उनकी तबीयत नाजुक हो गई है—तो मानो सब कुछ थम सा गया।
कुछ भक्तों की आंखें नम हो गईं, तो कुछ फूट-फूटकर रोने लगे। एक वृद्धा जो अपने बीमार पति के साथ दर्शन को आई थीं, फफकते हुए बोलीं, हमने तो राधारानी से यही मांगा था कि एक बार महाराज जी का आशीर्वाद मिल जाए… लेकिन अब तो उनके स्वस्थ होने की ही कामना करूंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 7 फरवरी को भी संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ चुकी थी। चिकित्सकों के अनुसार उनकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं और नियमित रूप से डायलिसिस की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
संत प्रेमानंद महाराज, जिनके श्रीमुख से निकली हर वाणी हज़ारों भक्तों के जीवन का संबल है, जब अस्वस्थ होते हैं, तो सिर्फ वृंदावन ही नहीं, बल्कि देशभर में फैले उनके अनुयायियों के दिल दहला उठते हैं।
भक्तों ने रातभर राधारानी के चरणों में दुआएं कीं। वृंदावन की हवाओं में सिर्फ एक ही स्वर गूंज रहा था – राधे राधे, महाराज जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।
यूपी खबर संत प्रेमानंद महाराज की कुशलता के लिए प्रभु से प्रार्थना करता है और आशा करता है कि वे शीघ्र ही स्वस्थ होकर भक्तों के बीच पुनः अपनी अमृतवाणी से आनंद प्रदान करेंगे।