वाराणसी: तिवारी निवास में भव्य गृह प्रवेश एवं आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

रामनगर के कोदोपुर में अधिवक्ता राम निवास तिवारी के निवास पर गृह प्रवेश एवं उनकी सुपौत्री आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें परिवार और मित्र शामिल हुए।

Tue, 11 Feb 2025 00:45:22 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर के कोदोपुर में तिवारी परिवार के लिए यह विशेष अवसर हर्ष और उल्लास से परिपूर्ण रहा, जब राम निवास तिवारी जी (एडवोकेट) के निवास पर गृह प्रवेश एवं उनकी सुपौत्री आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।

गृह प्रवेश के पावन अनुष्ठान के तहत विधिवत पूजन और हवन संपन्न हुआ। इसके उपरांत भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। भजन-कीर्तन के साथ-साथ आयुष्मति ईशिका तिवारी का प्रथम जन्मोत्सव भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर केक काटा गया और उपस्थित जनसमूह ने बिटिया रानी को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में श्रीनिवास तिवारी,रमाशंकर तिवारी, सुनील तिवारी,अनिल तिवारी, सतीश तिवारी, नीरज, पंकज, सुजीत तिवारी, राहुल, प्रदीप, शनि,सौरभ तिवारी, शिवांश सहित समस्त तिवारी परिवार उपस्थित रहा। साथ ही, परिवार के करीबी मित्रों और रिश्तेदारों ने भी इस खुशी के मौके पर अपनी भागीदारी निभाई।

समारोह के अंत में सभी आगंतुकों के लिए प्रसाद एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रेमपूर्वक भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन की सराहना की और ईशिका तिवारी के सुखद भविष्य की मंगलकामना की।

इस भव्य आयोजन ने न केवल परिवार के बीच अपार खुशियां भरीं, बल्कि समाज में भी सौहार्द और प्रेम का संदेश दिया।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर