Fri, 04 Apr 2025 19:21:47 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कभी-कभी राजनीति महज़ कुर्सी और सत्ता की लड़ाई नहीं होती, बल्कि वह आम जनता की भावनाओं और उम्मीदों की ढाल भी बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ रामनगर के कवि टोला में, जहां एक माँ की बेबसी, बेटियों की सुरक्षा की चिंता और मोहल्ले की महिलाओं की एकजुट आवाज़ ने एक शराब की दुकान के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी, और इस जंग में उनका साथ दिया क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने, जिन्होंने न सिर्फ हस्तक्षेप कर उस दुकान को बंद करवाया, बल्कि एक माँ के आंसू पोछ कर भरोसे की मिसाल भी पेश की।
वो बेटियां जो अब डरकर नहीं जीएंगी...
रामनगर के कवि टोला में जब सड़क किनारे देसी शराब की दुकान खुलने लगी, तो मोहल्ले की महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। उन्हें डर था कि इस दुकान के खुलने से उनकी बेटियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगेगा। देर रात लौटने वाली छात्राओं, काम पर जाने वाली महिलाओं और पूरे समुदाय की शांति भंग हो सकती थी। जब महिलाएं खुद सड़कों पर उतर आईं, तो यह आंदोलन सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि अपनी अस्मिता की रक्षा की पुकार बन गया।
विधायक ने थामा संवेदना का हाथ
जब विधायक सौरभ श्रीवास्तव को इस मामले की जानकारी हुई, तो उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करते हुए उक्त शराब दुकान को रुकवा दिया। ये महज़ एक राजनीतिक कदम नहीं था। यह था एक जनप्रतिनिधि का अपने लोगों के प्रति उत्तरदायित्व निभाना।
इस फैसले की खबर जैसे ही मोहल्ले की महिलाओं को मिली, वे भावनाओं के सैलाब में बहती हुई शास्त्री चौक पहुंच गईं, जहां विधायक रामनगर भ्रमण पर आए हुए थे। वहां उन्होंने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। लेकिन दृश्य तब और भी भावुक हो गया जब एक माँ, आँखों में आंसू और दिल में ताजगी लिए, विधायक के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने कहा –
आपकी वजह से आज हमारी बेटियां सुरक्षित हैं… हमें हमारी रातों की नींद वापस मिल गई।
विधायक ने उसका हाथ थामा, आंसू पोंछे और जवाब दिया –
जब तक मैं जिंदा हूं, आप पर आंच नहीं आने दूंगा… मैं आपका बेटा हूं।
इस एक वाक्य ने न सिर्फ उस माँ का दिल छू लिया, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भी नम कर दीं।
शास्त्री जी को किया नमन, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
इसके बाद विधायक श्रीवास्तव ने शास्त्री चौक पर स्थित देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा को स्नान कराकर साफ-सफाई की और माल्यार्पण किया। वह वहीं नहीं रुके , उन्होंने सब्जी मंडी जाकर झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति अपना योगदान दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को ज़मीन पर चरितार्थ किया।
आगामी कार्यक्रम की जानकारी और उपलब्धियों की चर्चा
विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 11 अप्रैल के बनारस दौरे की जानकारी दी और जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी की अपील की। उन्होंने यूपी सरकार के आठ वर्षों की सेवा, सुशासन और विकास कार्यों की उपलब्धियां भी गिनाईं।
घर-घर संपर्क अभियान में उमड़ा जनसमर्थन
रामनगर मंडल में आयोजित ‘घर-घर संपर्क’ अभियान में भाजपा नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं प्रीति सिंह, लल्लन सोनकर, अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
सृजन श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता से बताया, कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में विकास की धारा अविरल बह रही है। हमारी सरकार ने 8 वर्षों में जो काम किए हैं, वो अभूतपूर्व हैं।