Sat, 22 Feb 2025 21:40:25 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
महाकुम्भ: प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक भ्रामक अफवाह पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने की पुरानी घटना को महाकुम्भ से जोड़कर सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई गई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और कुम्भ मेला पुलिस ने 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने पाया कि 22 फरवरी 2025 को कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा बांग्लादेश के परबत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग के वीडियो को प्रयागराज से जोड़कर भ्रामक प्रचार किया गया। इन अकाउंट्स ने दावा किया कि "महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन में 14 फरवरी 2025 को आग लगने से 300 लोगों की मौत हो गई।" हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि यह वीडियो बांग्लादेश में 2022 की घटना का है। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और कुम्भ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस अफवाह का खंडन किया।
कोतवाली कुम्भ मेला पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन अकाउंट्स में यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय कई प्रमुख अकाउंट शामिल हैं।
अफवाह फैलाने वाले कुछ प्रमुख अकाउंट्स
-यूट्यूब: Gk_everyday, Niraj Das, Bindiya Devi, बलमा बिहार वाला, Vikas Patel
-इंस्टाग्राम: Ajay Choudhary, abha_jaanu_01, Mahesh Kashoodhan, Brijesh Singh Yadav, Aman Nishad
महाकुम्भ मेला 2025 को लेकर अब तक 12 मामलों में 171 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कुम्भ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें और किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। पुलिस ने कहा कि झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
इस घटना के बाद प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर अफवाहों पर नजर रखने और उन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। महाकुम्भ मेले में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।