Wed, 19 Feb 2025 22:20:00 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं और लड़कियों के वीडियो और फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड करने और डार्क वेब पर बेचे जाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मिलने के बाद कुंभ मेला पुलिस ने इंस्टाग्राम के एक अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस अकाउंट पर महिलाओं के स्नान करते और कपड़े बदलते हुए वीडियो अपलोड किए गए हैं। पुलिस को शक है कि यह अकाउंट डार्क वेब से जुड़ा हो सकता है।
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह एक अशोभनीय और संवेदनशील मामला है, जो महिलाओं की गरिमा और सम्मान के साथ खिलवाड़ करता है।
कुंभ मेला प्रयागराज के साइबर थाने में सब-इंस्पेक्टर पूजा रायकवार ने इंस्टाग्राम अकाउंट नेहा के खिलाफ BNS की धारा 79, 353 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत 17 फरवरी को FIR दर्ज की है। FIR के अनुसार, इस अकाउंट से कुंभ मेला में आईं महिला स्नानार्थियों के स्नान करते और कपड़े बदलते हुए अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे महिलाओं की निजता और गरिमा को ठेस पहुंच रही है। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मौर्या को सौंप दी है।
जांच में पता चला है कि इंस्टाग्राम अकाउंट नेहा पर 4 जून 2024 को पहली पोस्ट की गई थी। इसके बाद 11 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक कुल 33 वीडियो अपलोड किए गए। इन वीडियो में महिलाएं संगम में स्नान करते या कपड़े बदलते हुए दिख रही हैं। पुलिस को शक है कि ये वीडियो डार्क वेब पर बेचे जा रहे हैं।
कुछ टेलीग्राम ग्रुप पर दावा किया जा रहा था कि महाकुंभ में स्नान करने वाली महिलाओं के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इन वीडियो को 1900 रुपए से 4000 रुपए तक में बेचा जा रहा है। इन वीडियो को चौतरफा फैलाने के लिए महाकुंभ से जुड़े ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा था।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा, यह एक अति अशोभनीय और संवेदनशील मामला है। महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है। क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय महिला आयोग को तुरंत इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस ने इंस्टाग्राम के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय को एक ईमेल भेजकर इस अकाउंट की पूरी जानकारी मांगी है। साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह अकाउंट डार्क वेब से तो नहीं जुड़ा है।
इस मामले ने महाकुंभ के पवित्र माहौल को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। पुलिस ने महिला स्नानार्थियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।