मिर्जापुर: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का पवित्र गंगाजल, श्रद्धालुओं को किया गया वितरित

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के बाद, प्रदेश सरकार द्वारा संगम के पवित्र गंगाजल को मिर्जापुर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लाया गया और पुलिस लाइन में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

Mon, 10 Mar 2025 21:43:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मिर्जापुर: प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ 2025 के बाद प्रदेश सरकार द्वारा संगम के पवित्र गंगाजल को सभी जिलों में वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से संगम नोज का पवित्र जल मिर्जापुर लाया गया। इसे मिर्जापुर पुलिस लाइन में सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल और आम श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

गंगाजल वितरण कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सोमेन बर्मा ने भाग लिया। उन्होंने स्वयं उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं, व्यापारियों, पत्रकारों और अन्य गणमान्य नागरिकों को गंगाजल वितरित कराया। गंगाजल प्राप्त कर रहे श्रद्धालुओं में गंगा मां के प्रति गहरी आस्था और श्रद्धा दिखाई दी।

महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे, लेकिन कुछ लोग किसी कारणवश वहां नहीं जा सके थे। सरकार की मंशा के अनुरूप, उन श्रद्धालुओं तक भी गंगा का पवित्र जल पहुंचाया जा रहा है। आईजी आर.पी. सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में संगम का जल भेजकर इसे वितरित किया जा रहा है।

पुलिस लाइन में हुए इस आयोजन में कई सामाजिक संगठन और व्यापार मंडल के लोग भी शामिल हुए। उन्होंने गंगाजल ग्रहण कर उसे अपने स्तर पर अन्य श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

गंगाजल वितरण कार्यक्रम के बाद आईजी और एसएसपी ने जिले के पुलिसकर्मियों और चौकीदारों (ग्राम प्रहरियों) को सम्मानित भी किया। अच्छे कार्य करने वाले चौकीदारों को गश्त के लिए साइकिल प्रदान की गई, जबकि थानों में पुलिस मेंस के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले हॉटपॉट बर्तन उपलब्ध कराए गए।

आईजी ने बताया कि मिर्जापुर जिले का कोई भी व्यक्ति पुलिस लाइन पहुंचकर गंगाजल प्राप्त कर सकता है। यह वितरण तब तक जारी रहेगा जब तक जिले के प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति को गंगाजल न मिल जाए।

गंगाजल पाकर श्रद्धालु बेहद प्रसन्न नजर आए। कई लोगों ने इसे अपने घर ले जाकर पूजा-अर्चना करने और अन्य भक्तों को देने की बात कही। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे एक आध्यात्मिक व पुण्यदायी कार्य बताया।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर