Wed, 05 Mar 2025 22:31:59 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
प्रयागराज: झूंसी क्षेत्र में सीवर चोक होने की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। त्रिवेणीपुरम और आवास विकास कॉलोनी समेत कई इलाकों में सड़कों पर गंदा और बदबूदार पानी बह रहा है। इससे न केवल आवागमन में दिक्कत हो रही है, बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
हमारे संवाददाता दिलीप को कॉलोनी के लोगों ने बताया कि त्रिवेणीपुरम कॉलोनी के सरस्वती सेक्टर में कई दिनों से सीवर चोक है, जिससे दूषित पानी सड़क पर फैल गया है। स्थानीय निवासी अनूप सिंह और डीपी यादव ने बताया कि गंदगी और बदबू के कारण रहना मुश्किल हो गया है। वहीं, राकेश सिंह, मीरा मिश्रा और शिवमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि खाली पड़े प्लॉटों में भी गंदा पानी भर रहा है, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ गई है और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
आवास विकास कॉलोनी योजना-3 के डाक खाने के पास भी सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोगों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।
क्षेत्रवासियों ने नगर निगम और प्रशासन से जल्द से जल्द सीवर चोक की समस्या का समाधान करने की मांग की है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या और विकराल हो सकती है, जिससे झूंसी क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट खड़ा हो सकता है।