मुख्तार अंसारी का कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया ढाई लाख के इनामी घोषित, पुलिस के लिए बना सिरदर्द

मऊ जिले के चिरैयाकोट क्षेत्र में मुख्तार अंसारी के करीबी शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया, जो 23 मुकदमों में वांछित है और पांच साल से फरार है, पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम घोषित किया है।

Fri, 28 Mar 2025 16:39:39 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मऊ: पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शिकंजा और कस दिया है। लंबे समय से फरार चल रहे इस खतरनाक अपराधी पर अब ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में उसकी इनामी राशि को ढाई गुना बढ़ाया गया, जिससे पुलिसिया कार्रवाई और तेज हो गई है।

कौन है अनुज कन्नौजिया:

अनुज कन्नौजिया मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी है। वह कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह का खास शूटर माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, वह न केवल हाई-प्रोफाइल टारगेट किलिंग में शामिल रहा है, बल्कि अपराध की दुनिया में उसकी छवि बेहद खतरनाक रही है।

23 मुकदमों में वांछित, पांच साल से फरार:

अनुज पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत 23 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, वह पिछले पांच वर्षों से फरार है और लगातार ठिकाने बदलकर कानून की पकड़ से बच रहा है।

डीजीपी ने बढ़ाया इनाम, बढ़ी पुलिस की सक्रियता:

अनुज कन्नौजिया पर पहले एक लाख रुपये का इनाम घोषित था, लेकिन अब उसकी खतरनाक गतिविधियों और फरारी को देखते हुए इनामी राशि को बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि अब पुलिस की टीमें हाई अलर्ट मोड पर हैं और हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की सख्त रणनीति:

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब यह मामला केवल इनामी अपराधी तक सीमित नहीं है। मुख्तार अंसारी गैंग को तोड़ने के लिए अनुज कन्नौजिया की गिरफ्तारी बेहद अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि उसके कुछ खास मददगार भी पुलिस के रडार पर हैं।

एसपी इलामारन जी ने कहा अनुज कन्नौजिया की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उसकी हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखी जा रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

जनता से अपील – सूचना देने पर मिलेगी गोपनीयता:

पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। अगर किसी को अनुज कन्नौजिया की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

क्या अनुज जल्द होगा पुलिस की गिरफ्त में:

अब देखना दिलचस्प होगा कि ढाई लाख रुपये की इनामी राशि घोषित होने के बाद अनुज कन्नौजिया की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है। पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही यह इनामी शूटर सलाखों के पीछे होगा।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर