वाराणसी: पीएम मोदी 11 अप्रैल को मेहंदीगंज-हरपुर में करेंगे जनसभा, देंगे विकास कार्यों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मेहंदीगंज-हरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें 30 हजार लोगों के जुटने की संभावना है और करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा।

Tue, 01 Apr 2025 09:18:56 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। आगामी 11 अप्रैल को वह रिंग रोड किनारे स्थित मेहंदीगंज-हरपुर में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा अपने आप में ऐतिहासिक होगी, जहां करीब 30 हजार लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे, जिससे काशी के विकास को नई गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी करीब पांच माह के लंबे अंतराल के बाद काशी आ रहे हैं। इससे पहले वह 20 अक्तूबर को वाराणसी आए थे, जब उन्होंने शंकर नेत्र अस्पताल समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी थी। इस बार भी उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक हलकों में जबरदस्त उत्साह और तैयारियां जोरों पर हैं।

विकास कार्यों की सौगात:

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री इस दौरे में वाराणसी के विकास को नई ऊंचाई देने वाले कई अहम प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। इनमें 500 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत टनल निर्माण और 510 करोड़ रुपये से बिजली आधुनिकीकरण परियोजना शामिल हैं। इसके अलावा, सेंट्रल जेल रोड सहित लगभग आधा दर्जन प्रमुख चौराहों के सुंदरीकरण का उद्घाटन भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी विभागों से उन परियोजनाओं की सूची मांगी है, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास इस अवसर पर किया जाना है।

भाजपा और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर:

प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और भाजपा संगठन पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने सोमवार को रिंग रोड और वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग का दौरा कर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड किनारे स्थित मेहंदीगंज-हरपुर को जनसभा स्थल के रूप में प्रस्तावित किया गया है, जिसे अंतिम स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री 3 अप्रैल को इस पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

प्रशासनिक बैठकों का दौर जारी:

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की मंगलवार को अहम बैठक बुलाई गई है। इसमें प्रधानमंत्री के आगमन की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर जनसभा स्थल पर सुविधाओं तक, हर छोटी-बड़ी बात पर बारीकी से विचार किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा और जनसभा को भव्य और सफल बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से वाराणसी के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। काशीवासियों को फिर से अपने सांसद और देश के शीर्ष नेता से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा। वहीं, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं से काशी के विकास को एक और नई दिशा मिलेगी। अब सबकी नजरें 11 अप्रैल पर टिकी हैं, जब प्रधानमंत्री की गरजती आवाज गंगा तट से एक और नई विकासगाथा लिखेगी।

वाराणसी: रामनगर/ देसी दारू की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं का धरना समाप्त, विधायक ने दिया आश्वासन

वाराणसी: रामनगर/रामपुर वार्ड में चला संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वीके वोहरा और जेपी ने किया नेतृत्व

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस: देशभर में भव्य आयोजन, बूथ स्तर तक मनेगा उत्सव

जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

वाराणसी: वीके वोहरा और संजय पाल के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, तीसरे दिन भी जारी