Mon, 03 Feb 2025 12:04:56 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को विपक्ष ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर जमकर हंगामा किया। विपक्षी दलों ने सरकार से घटना में मारे गए श्रद्धालुओं का आधिकारिक आंकड़ा जारी करने की मांग की।
सदन में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी विधायक महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाने लगे। उन्होंने सरकार पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को प्रश्नकाल के दौरान दूसरे विषयों पर चर्चा न करने की हिदायत दी, लेकिन विपक्षी दलों ने नारेबाजी जारी रखी।
सरकार की ओर से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ की घटना दुखद है और इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
विपक्ष ने इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, सरकार ने कहा कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु आते हैं, और उनकी सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे।
ईस घटना को लेकर विपक्ष का विरोध जारी रहने के आसार हैं।