Fri, 07 Feb 2025 23:35:07 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अनुराग राणा के खिलाफ एक एनआरआई (NRI) महिला ने भेलूपुर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। महिला ने डॉक्टर पर छेड़छाड़, मानसिक उत्पीड़न, धमकी देने और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें-वीडियो वायरल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
शिकायत दर्ज कराने वाली महिला मूल रूप से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में अमेरिका के अटलांटा शहर में अपने पति के साथ रहती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात डॉक्टर अनुराग राणा से हुई थी। उस दौरान वे DRDO (Defence reserch and development Organisation) के Defence Institute of Bio-Energy Research से पीएचडी कर रही थीं।
महिला का कहना है कि डॉक्टर अनुराग राणा की बहन भी उनके साथ पढ़ाई कर रही थीं और उन्होंने महिला की अनुमति के बिना उनका मोबाइल नंबर अपने भाई को दे दिया। इसके बाद डॉक्टर अनुराग लगातार महिला से संपर्क करने की कोशिश करने लगे।
महिला का आरोप है कि डॉक्टर अनुराग राणा ने जबरन उन्हें प्रेम संबंध में खींचने की कोशिश की। उन्होंने सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए लगातार महिला को परेशान किया। महिला ने जब बातचीत बंद करनी चाही, तो अनुराग ने उनके दोस्त, परिचित और सहकर्मियों को इंस्टाग्राम और लिंक्डइन पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए।
इतना ही नहीं, अनुराग ने महिला के होने वाले पति को भी संपर्क कर गलत अफवाहें फैलाईं, जिससे उनकी शादी टूटने की नौबत आ गई थी। महिला का आरोप है कि अनुराग ने चोरी-छिपे उनकी तस्वीरें खींचकर उनके पति को भेजी ताकि रिश्ते में दरार आ सके।
महिला ने बताया कि अनुराग ने उनके परिवार के लोगों को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश की। महिला की शादी के बाद भी अनुराग उन्हें ब्लैकमेल करता रहा और झूठे दावे करता रहा कि वह महिला का पति है।
इतना ही नहीं, महिला का कहना है कि अनुराग ने फर्जी अकाउंट बनाकर उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। महिला के अनुसार, अनुराग ने उनकी पीएचडी की डिग्री को झूठा साबित करने की कोशिश की और उनकी कंपनी को ईमेल भेजकर उनकी छवि खराब करने की साजिश भी रची।
शिकायत के अनुसार, अनुराग ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने उससे रिश्ता खत्म करने की कोशिश की, तो वह उसके करियर और निजी जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर देगा। महिला का यह भी आरोप है कि अनुराग ने उससे रेप करने की धमकी दी।
पीड़िता ने बीते 13 जनवरी 2025 को वाराणसी पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर अनुराग राणा को पूछताछ के लिए बुलाया।
पूछताछ के दौरान डॉक्टर अनुराग ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसकी महिला से शादी हो चुकी है और वे पति-पत्नी हैं। डॉक्टर ने यह भी कहा कि महिला के दो बार गर्भपात भी हो चुका है। हालांकि, जब पुलिस ने सबूत मांगे, तो अनुराग कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सके।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। भेलूपुर थाने की पुलिस ने बताया कि डॉक्टर अनुराग राणा के खिलाफ IPC की धारा 354 (छेड़खानी), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 506 (धमकी देना) और IT एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इस मामले पर अब तक बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारियों का कहना है कि यदि डॉक्टर पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।