मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर गेहूं से लदे ट्रक और डंपर की टक्कर, आग लगने से एक की मौत

मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर धसड़ा मोड़ के पास गेहूं से लदे ट्रक और डंपर की भीषण टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें डंपर चालक बब्बन बिंद की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस जांच जारी।

Thu, 10 Apr 2025 13:28:10 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मिर्जापुर: आज रात मिर्जापुर-रीवा हाईवे एक भयानक मंजर का गवाह बना, जब धसड़ा मोड़ के पास गेहूं से लदे ट्रक और डंपर की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग का गोला बन गया हाईवे। टक्कर इतनी भयानक थी कि चिंगारियां हवा में उछलती रहीं और आग की लपटें आसमान को चीरने लगीं। पल भर में दोनों वाहन आग की भेंट चढ़ गए और चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया।

इस दिल दहला देने वाली घटना में थाना विंध्याचल के गैपुरा गांव निवासी बब्बन बिंद (45) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बब्बन डंपर के केबिन में फंस गए थे और आग की लपटों में घिरकर जलते रहे। चीखों की आवाज़ ने राहगीरों का दिल दहला दिया, लेकिन आग की भीषणता ने हर किसी को लाचार बना दिया। मदद की पुकार सुनकर कुछ लोग दौड़े तो जरूर, पर आग के कहर ने किसी को भी पास फटकने की हिम्मत नहीं दी।

लहंगपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख में बदल चुका था। जली हुई धातु और अधजले अनाज की गंध हवाओं में घुल गई थी। पुलिस ने डंपर के चेंबर से शव के अवशेष निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गेहूं से लदा ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिससे यह टक्कर हुई। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जांच-पड़ताल कर आवश्यक निर्देश दिए। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी गई है।

स्थानीय लोग इस हादसे को भूले नहीं पा रहे। चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर के बाद जमीन तक थर्रा उठी, और धुएं के गुबार ने पूरा आसमान ढक लिया। देखते ही देखते डंपर आग की जद में आ गया। ट्रक चालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। संभावना जताई जा रही है कि हादसे के तुरंत बाद वह भाग निकला।

हाईवे पर फैले इस हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा और दिशा-निर्देशों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक जिम्मेदार चूक ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि हाईवे पर चलने वाले हर वाहन चालक को झकझोर कर रख दिया। अब ये हादसा मिर्जापुर की सड़कों पर केवल एक खबर नहीं, बल्कि चेतावनी बन कर गूंज रहा है।

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर में जनसंपर्क, सुनीं नागरिकों की समस्याएं

वाराणसी: राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने पत्रकार की अस्वस्थ माता का जाना हाल, व्यक्त की संवेदना

कानपुर: जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो शिक्षिकाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी: रामनगर थाने में बंदरों का आतंक, भगाने के लिए गुलेल लेकर आरक्षी तैनात