मीरजापुर: पुलिस को बड़ी कामयाबी, 8 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लाख रुपये के अवैध गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया और तस्करी में इस्तेमाल दो स्कूटी जब्त की गयी ।

Wed, 26 Mar 2025 16:54:49 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मीरजापुर: मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए मीरजापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लाख रुपये मूल्य के अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी भी जब्त की गई हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में जिले में अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 25 मार्च की रात करीब 10:40 बजे थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम बस्तरा पांडेय के पास दो स्कूटी सवार संदिग्धों को रोका। जब उनकी तलाशी ली गई, तो स्कूटी में छिपाकर रखा गया 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹8 लाख आंकी गई है।

पकड़े गए तस्करों की पहचान गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द (निवासी कलना, थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर) और उमेश कुमार बिन्द (निवासी धरमपुर, थाना मेजा, प्रयागराज) के रूप में हुई है। दोनों पहले भी गांजा तस्करी के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। खासकर गायत्री प्रसाद के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कुछ दिन पहले नई स्कूटी खरीदकर ओडिशा के सराय टोली से गांजा लाए थे। इसे मीरजापुर और प्रयागराज में बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई दोनों स्कूटी को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया है।

इस सराहनीय कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजय सिंह और उप-निरीक्षक हरिकेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। मीरजापुर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार हुआ है और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर